विज्ञापन

डॉक्टर ने बताया कैसे पता चलेगा बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं, जानिए कैसे दूर होगी यह दिक्कत 

पेट में कीड़े पड़ने की दिक्कत बच्चों में अक्सर ही देखी जाती है. ऐसे में डॉक्टर ने बताया किस तरह पहचानें कि बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं और इस दिक्कत से किस तरह मिल सकता है छुटकारा. 

डॉक्टर ने बताया कैसे पता चलेगा बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं, जानिए कैसे दूर होगी यह दिक्कत 
जानिए कैसे दूर होंगे बच्चे के पेट के कीड़े. 

Children's Health: बच्चे का इम्यून सिस्टम कमजोर हो, हाइजीन का ख्याल नहीं रखा जाता है, मैला पानी पीने पर या फिर कुछ सड़ा-गला खा लेने पर पेट के कीड़ों की दिक्कत हो सकती है. पेट की कीड़े (Stomach Worms) कई अलग-अलग तरह के हो सकते हैं जैसे पिनवॉर्म, व्हिपवॉर्म, टेपवॉर्म या फिर फ्लुक्स आदि. इन पेट के कीड़ों को पहचानकर जल्द से जल्द जरूरी सावधानी बरतने पर इनसे छुटकारा पाया जा सकता है. ऐसे में हौम्योपेथी डॉक्टर टीना बता रही हैं कि कैसे पहचानें बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं और अगर कीड़े हैं तो इन कीड़ों से किस तरह छुटकारा पाया जा सकता है. 

पेट फूलने से रहते हैं परेशान तो डाइटीशियन के बताए कुछ टिप्स आएंगे आपके काम, ब्लोटिंग से मिल जाएगी राहत 

कैसे पहचानें कि बच्चे के पेट में कीड़े हैं 

डॉक्टर के अनुसार, अगर आपका बच्चा स्वभाव में पहले से बहुत ज्यादा चिड़चिड़ा हो गया है, उसके चेहरे पर छोटे-छोटे सफेद तकत्ते नजर आ रहे हैं, रात को सोते वक्त वो दांत किटकिटाता है, कभी-कभी अचानक पेट में दर्द (Stomachache) की शिकायत करता है या फिर उसको शरीर में कहीं भी खुजली होती है और बहुत जल्दी आपका बच्चा थक जाता है तो ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि आपके बच्चे के पेट में कीड़े हैं. डॉक्टर का कहना है कि अगर बच्चे के पेट में कीड़े हैं तो हौम्योपेथी की एक दवा है चिना 200. इस दवाई को बच्चे को दिया जा सकता है, हालांकि एकबार अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें. 

बच्चों के पेट में कीड़े होने की एक वजह है कि छोटे बच्चों को सफाई की समझ नहीं होती है, वे अगर कुछ भी उठाकर खा लेते हैं और कई बच्चे नाखून मुंह में ले लेते हैं तो ऐसे में बच्चे के पेट में कीड़े पड़ सकते हैं. डॉक्टर टीना का कहना है कि 6 महीने से लेकर 15 साल के बच्चों को हर 15 दिन में चिना 200 दवाई दी जानी चाहिए. इस दवाई के कोई साइड इफेक्ट्स नहीं होते हैं और बच्चे की हाइट में कोई रुकावट नहीं आती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
जिंदगी में हमेशा रहना चाहते हैं दिल से खुश, तो आज से ही छोड़ दें ये 6 आदतें 
डॉक्टर ने बताया कैसे पता चलेगा बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं, जानिए कैसे दूर होगी यह दिक्कत 
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Next Article
थायराइड के मरीज हैं तो गेहूं की रोटी खाना तुरंत छोड़ दें और आज से खाइए इस मोटे अनाज को, ठीक हो जाएगी सारी दिक्कतें
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com