विज्ञापन

बच्चे के पेट में कीड़े होने पर दिखते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने कहा माता-पिता इस तरह पहचान सकते हैं आसानी से 

Stomach Worms Symptoms: छोटे बच्चों के पेट में अक्सर ही कीड़े हो जाते हैं. जब बच्चा मलत्याग करता है तो तब ध्यान से देखने पर कीड़ों का पता चलता है. लेकिन, यह नौबत आए उससे पहले ही डॉक्टर से जान लीजिए बच्चों के पेट में कीड़े पड़ने पर किस तरह के लक्षण नजर आते हैं. 

बच्चे के पेट में कीड़े होने पर दिखते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने कहा माता-पिता इस तरह पहचान सकते हैं आसानी से 
Stomach Worms Symptoms In Children: इस तरह चलेगा पता कि बच्चे के पेट में कीड़े हैं या नहीं. 

Children's Health: बच्चों में पेट के कीड़े पड़ने की दिक्कत अक्सर देखी जाती है. मिट्टी खाने वाले या बहुत ज्यादा मीठा खाने वाले बच्चों में पेट के कीड़े (Stomach Worms) देखे जा सकते हैं. ये कीड़े पेट में या आंतों में पनपने लगते हैं और शरीर का सारा पोषण सोखने लगते हैं. कई बार बच्चा इनकी वजह से जरूरत से ज्यादा कमजोर भी हो जाता है. जब बच्चा मलत्याग करता है तो मल के साथ ही इन कीड़ों को देखा जा सकता है. लेकिन, तबतक कीड़े (Keede) कई हद तक पनप सकते हैं. ऐसे में वक्त रहते ही पेट के कीड़ों को पहचानना जरूरी होता है. डॉक्टर निशांत गुप्ता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ऐसा ही वीडियो शेयर किया है जिसमें वे बता रहे हैं कि बच्चे के पेट में कीड़े होने पर शरीर पर कौन-कौनसे लक्षण नजर आते हैं. डॉक्टर निशांत गुप्ता आयुर्वेदिक डॉक्टर हैं और किडनी स्पेशलिस्ट हैं. ऐसे में अगर आपके बच्चे के शरीर पर भी यहां बताए लक्षण (Stomach Worms Symptoms) नजर आते हैं तो हो सकता है कि उसके पेट में कीड़े हैं. 

एजुकेटर Nikhil Saini ने बताया फलों को बिना काटे सिर्फ देखकर टेस्ट पहचानने का तरीका, हर बार मीठा फ्रूट खरीदकर लाएंगे आप 

बच्चे के पेट में कीड़ों के लक्षण | Stomach Worms Symptoms In Children

  • डॉक्टर का कहना है कि बच्चे के पेट में अगर कीड़े हैं तो वह उल्टे पेट सोना शुरू कर देगा. 
  • पेट में कीड़े होने पर बच्चा दांत किटकिटाने लगता है. 
  • बच्चे के मुंह से सोते वक्त लार निकलने लगती है.
  • बच्चे में हर समय चिड़चिड़ापन नजर आएगा.
  • अगर बच्चे की आंखों के सफेद हिस्से को ध्यान से देखा जाए तो उसमें काले-काले दाने नजर आने लगते हैं. 
पेट के कीड़े कैसे रहेंगे दूर 
  • बच्चे के पेट में कीड़े ना पड़ें इसके लिए कुछ बातों का ध्यान रखा जा सकता है. बच्चों के आसपास की जगह को साफ रखें. 
  • बच्चों को साफ-सफाई की आदत डालें, जब भी बच्चा बाहर से खेलकर आए तो उसके हाथ-पैरों को अच्छी तरह से धुलवाएं. 
  • इस बात का ध्यान रखें कि मिट्टी (Soil) ना खाए. 
  • फलों और सब्जियों को धोकर ही खाएं. इसके अलावा, कच्ची सब्जियां (Raw Vegetables) खिलाने से परहेज करें. कच्ची सब्जियों में भी छोटे कीड़े हो सकते हैं. 
  • बच्चे को कच्चा मीट ना खाने दें. 
  • बच्चे को पब्लिक टैंक्स वगैरह से पानी ना पिलाएं. यह पानी गंदा हो सकता है. 
पेट के कीड़े होने पर और क्या होता है 
  • बच्चों के पेट में कीड़े हों तो उन्हें अलग-अलग स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती हैं. पेट हर समय फूला हुआ महसूस हो सकता है. 
  • भूख में कमी आती है या बिल्कुल ही भूख नहीं लगती है. 
  • तेजी से वजन कम (Weight Loss) होता हुआ नजर आने लगता है. 
  • अक्सर ही पेट में दर्द महसूस होता है. 
  • बुखार आता है और सूखी खांसी होने लगती है. 
  • अनीमिया हो सकता है. 
  • पेशाब करने में दिक्कत पैदा होती है. 
  • मल में या मुंह से उल्टी के माध्यम से कीड़े निकल जाते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: