विज्ञापन
This Article is From Oct 25, 2019

दिवाली 2019: फेस्टिव सीजन में दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स...

स्किन की केयर के लिए सही डाइट और पूरी नींद लेना भी बेहद जरूरी है.

दिवाली 2019: फेस्टिव सीजन में दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये 7 ब्यूटी टिप्स...
Diwali 2019: Top beauty products to pamper your skin

दिवाली के मौके पर घर को सजाने के अलावा खुद का बेहतरीन दिखना भी बेहद खास माना जाता है. फेस्टिव सीजन में स्टाइलिश कपड़े और दूसरी चीजें बेस्ट लूक देने में बड़ा रोल निभाती हैं, लेकिन हम आपको कम समय में दमकती त्वचा पाने के कुछ आसान तरीके बताने जा रहे हैं. इन तरीकों के बारे में जानने से पहले आपको स्किन केयर के बारे में समझना बेहद जरूरी है. देखा जाए तो ये कन्फ्यूजन अक्सर रहती है कि स्किन को ग्लोइंग बनाने के लिए किस तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल किया जाए. सही प्रोडडक्ट्स के चयन के अलावा स्किन की केयर के लिए थोड़ा समय निकालना भी जरूरी है. इतना ही नहीं स्किन की केयर के लिए सही डाइट और पूरी नींद लेना भी बेहद जरूरी है. 

अब बात करते हैं फेस्टिव सीजन में दमकती त्वचा कैसे पाई जाए. दरअसल, हम ऐसे 7 तरीकों के बारे में आपको बताएंगे, जिन्हें अपनाने के बाद आपको पार्लर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसके लिए आपको डेली रूटीन में स्किन से जुड़े कुछ प्रयास करने होंगे. यह भी सलाह दी जाती है कि अगर आप अपनी सुंदरता की जरूरतों को पूरा करने के लिए थोड़ा निकालते हैं तो स्किन की देखभाल वास्तव में एक मुश्किल काम नहीं है. जानें वो 7 टिप्स...

परफेक्ट दिवाली लूक के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स...

  • क्लीनसिंग स्किन के लिए बेहद जरूरी है

  • त्वचा को चिकना करने के लिए अपने तरीके से एक्सफोलिएट करें

  • स्किन पर मॉस्चर को रिस्टोर करने के लिए डीप एक्शन वाली नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें

  • स्किन टोनर आपके लिए बेहतरीन उपाय है

  • हर समय अपने साथ फेस मिस्ट रखें

  • पील-ऑफ मास्क से अपनी स्किन को डिटॉक्स करें

  • लंबे समय तक ग्लो पाने के लिए फेशियल जरूर कराएं

ऊपर दिए गए तरीकों को अपनाने के लिए आप इन ब्यूटी प्रोडस्कट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं...

1. टी ट्री क्लीनसर

Aroma Magic Neem and Tea Tree के फेस वॉश में स्किन की केयर से जुड़े एंटीबैक्टीरियल मौजूद होते हैं. इस क्लीनसर की मदद से चेहरे पर मौजूद दाग और धब्बों को दूर किया जा सकता है.

2. उबटन

Forest Essentials Ubtan Soundarya आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर है. त्वचा को चिकना और मुलायम बनाने के लिए इसमें सौंफ के बीज, स्टार ऐनीज, मेथी, केसर, और नींबू के गुण मौजूद होते हैं. अपने पुनरोद्धार, ताज़ा और परिष्कृत कार्यों के द्वारा, यह उबटन चेहरे को एक प्राकृतिक चमक देता है.

3. मोरोक्कन ऑयल नाइट क्रीम ने स्किन को नरीश करें

StBotanica Moroccan Argan Oil Anti Wrinkle Regenerating Night Creamसे स्किन को हाइड्रेट करने में मदद मिलती है. दरअसल, इस क्रीम में ऑलिव ऑयल, गोल्डन जोजोबा ऑयल, बादाम ऑयल, एवोकैडो ऑयल और कोकोनट ऑय के मौजूद होने के कारण यह स्किन को मॉइस्चराइज करने में अहम रोल निभाती है. इतना ही नहीं इसमें शिया बटर के गुण भी मौजूद होते हैं.

4. ग्रीन टी टोनर

Plum Green Tea Alcohol Free Toner एक बेहतरीन विक्लप है. दरअसल ग्रीन टी ऐसा नेचुरल सोर्स है जो, कई मायनों में शरीर को फायदा पहुंचाती है. इसमें मौजूद एंटी-इनफ्लामेट्री, एंटी-बैक्टीरियल स्किन में एंटीऑक्सीडेंट्स की कमी को दूर करते हैं.

5. रोज वाटर फेस मिस्ट चेहरे के लिए है बेहतरीन

Kama Ayurveda Pure Rose Water कन्नोज के गुलाबों से बनाया गया है. कन्नौज को गुलाब की खेती के लिए एक बेहतरीन जगह माना गया है. बात करते है रोज वाटर की, जिसमें प्राकृतिक गुण मौजूद होने के कारण यह स्किन के पीएच लेवल को रिस्टोर करता है. साथ ही चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को भी दूर करता है. जब भी आप रिफ्रैश महसूस करना हो आप इसे चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं.

6. पील ऑफ मास्क से स्कीन को करें डिटॉक्स

Organix Mantra Activated Charcoal Peel Off Mask के इस्तेमाल की मदद से आप चेहरे पर मौजूद ब्लैकहेड्स, डर्ट और ऑयल को दूर कर सकते हैं. ये पील ऑफ मास्क में नींबू, टी ट्री और पुदीने के गुण से भरपूर हैं.

7. फेशियल

Lotus Herbal Radiant Gold Cellular Glow Facial की मदद से आप लंबे समय तक चेहरे पर ग्लो पा सकते हैं.  इसमें 24 कैरेट गोल्ड लीव्स, पपाया मौजूद है जो आपकी त्वचा को पुनर्जीवित करने और कोशिका वृद्धि को उत्तेजित करता है. गोल्ड लीव्स चेहरे से जा चुके ग्लो को फिर से वापस लाने में मदद करता है.

अमेजन पर दूसरे ब्यूटी प्रोडक्ट्स को खरीदने के लिए यहां क्लिक करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com