
Dimple Kapadia का आज जन्मदिन है
नई दिल्ली:
डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) आज 61 साल की हो गई हैं. उनका जन्म 8 जून 1957 को हुआ था. 16 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री की और आज भी बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से छाई हुई हैं. बॉलीवुड में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के अलावा वो खूबसूरत बालों और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं. शुरू से ही बोल्ड अंदाज़ में दिखने वाली डिंपल अब ज्यादातर खूबसूरत साड़ियों में नज़र आती हैं. 60 पार होने के बावजूद उनके स्टाइल और ग्रेस में कोई कमी नहीं आई है. इस बात का सबूत हैं नीचे दी गई ये फोटोज़.
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और ज़िप, इसकी कीमत में आ सकता है अच्छा मोबाइल
यहां आज डिंपल कपाड़िया के जन्मदिन पर देखिए उनके हाल ही के कुछ सबसे खूबसूरत लुक्स और साथ ही इस तस्वीरों से जानिए कि कैसे 60 के पार भी हर वक्त स्टाइलिश लगा जा सकता है.
गर्मियों में पहननी है साड़ी, शिल्पा शेट्टी से सीखिए...
कैज़ुअल व्हाइट शर्ट और डेनिम में अपने दामाद के साथ डिंपल कपाड़िया.
ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी, मिनिमल मेकअप और जूलरी में डिंपल कपाड़िया.
डिज़ाइनर अबू जानी एंड संदीप खोसला के लॉन्ग कुर्ते और जैकेट में डिंपल.
एक और सिल्क साड़ी में सारा अली खान और अमृता सिंह के साथ डिंपल.
स्ट्राइप कॉटन साड़ी में डिंपल कपाड़िया.
लूज़ लॉन्ग जैकेट कुर्ता और स्टेटमेंट जूलरी में डिंपल कपाड़िया.
स्टाइल टिप - डिंपल कपाड़िया टाइट कपड़े अवॉइड करती हैं और बिना ज्यादा एक्सपेरिंट किए अपने लुक को स्टबल रखती हैं.
मोटा पेट छिपाने के 10 आसान Tricks, नहीं पहननी पड़ेगी टमी टकर
जींस के नाम पर सिर्फ जेब और ज़िप, इसकी कीमत में आ सकता है अच्छा मोबाइल
यहां आज डिंपल कपाड़िया के जन्मदिन पर देखिए उनके हाल ही के कुछ सबसे खूबसूरत लुक्स और साथ ही इस तस्वीरों से जानिए कि कैसे 60 के पार भी हर वक्त स्टाइलिश लगा जा सकता है.
गर्मियों में पहननी है साड़ी, शिल्पा शेट्टी से सीखिए...
कैज़ुअल व्हाइट शर्ट और डेनिम में अपने दामाद के साथ डिंपल कपाड़िया.
ऑफ व्हाइट सिल्क साड़ी, मिनिमल मेकअप और जूलरी में डिंपल कपाड़िया.
डिज़ाइनर अबू जानी एंड संदीप खोसला के लॉन्ग कुर्ते और जैकेट में डिंपल.
एक और सिल्क साड़ी में सारा अली खान और अमृता सिंह के साथ डिंपल.
स्ट्राइप कॉटन साड़ी में डिंपल कपाड़िया.
लूज़ लॉन्ग जैकेट कुर्ता और स्टेटमेंट जूलरी में डिंपल कपाड़िया.
स्टाइल टिप - डिंपल कपाड़िया टाइट कपड़े अवॉइड करती हैं और बिना ज्यादा एक्सपेरिंट किए अपने लुक को स्टबल रखती हैं.
मोटा पेट छिपाने के 10 आसान Tricks, नहीं पहननी पड़ेगी टमी टकर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं