विज्ञापन

मिलिए रेखा की बहन राधा से, रह चुकी हैं मॉडल, रिजेक्ट की ऋषि कपूर की बॉबी, एक्टिंग छोड़ साउथ के फेमस डायरेक्टर के बेटे से की शादी

सुपरस्टार रेखा की बड़ी फैमिली में 6 बहने और एक भाई हैं, जिसमें से एक राधा खूबसूरती में उनकी कॉपी लगती हैं. 

मिलिए रेखा की बहन राधा से, रह चुकी हैं मॉडल, रिजेक्ट की ऋषि कपूर की बॉबी, एक्टिंग छोड़ साउथ के फेमस डायरेक्टर के बेटे से की शादी
रेखा की हुबहू कॉपी हैं बहन राधा
नई दिल्ली:

रेखा बॉलीवुड की आइकॉनिक एक्ट्रेसेस में से एक हैं, जिनका हर कोई फैन हैं. रेखा की खूबसूरती और सिग्नेचर स्टाइल अक्सर लाइमलाइट में आ जाता है. लेकिन प्रोफेशनल से ज्यादा उनकी पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में रही. लव लाइफ हो या फैमिली से जुड़ी बातें अक्सर फैंस का ध्यान खींचती हुई नजर आईं. लेकिन कम ही लोग रेखा की फैमिली में मौजूद लोगों के बारे में जानते हैं, जिसमें खासकर उनकी बहन राधा, जो एक मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं. हालांकि वह रेखा की तरह सुपरस्टार का खिताब हासिल नहीं कर पाई. लेकिन जवानी के दिनों में बहन के साथ वह जब भी नजर आती फैंस कन्फ्यूज हो जाते थे कि रेखा कौन है और राधा कौन. 

रेखा की 6 बहनें और एक भाई है. दरअसल, उनके पिता जेमिनी गणेशन ने तीन शादियां की. पहली पत्नी से उनकी चार बेटियां, दूसरे पत्नी से दो बेटियां और तीसरी पत्नी से एक बेटी और एक बेटा है. इनमें से हम रेखा की बहन राधा की बात करेंगे, जो हुबहू उनकी तरह ही दिखती हैं. वहीं एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रह चुकी हैं. 

राधा बहन रेखा की तरह मॉडलिंग के बाद एक्टिंग की दुनिया में आईं. उन्होंने तमिल फिल्मों में काम किया. जबकि कई फेमस मैग्जीन के लिए फोटोशूट भी किए हैं. हालांकि मॉडलिंग में वह एक्टिंग से ज्यादा इंटरेस्ट रखती थीं. इसके चलते उन्होंने राज कपूर की बॉबी भी ठुकरा दी थी, जिसमें ऋषि कपूर नजर आए थे. इसके बाद डिंपल कपाड़िया को यह रोल ऑफर किया गया. 

1981 में राधा ने ग्लैमर की दुनिया को अलविदा कहा और अपने बचपन के दोस्त उस्मान सईद से शादी कर ली, जो कि फेमस साउथ इंडियन डायरेक्टर एसएम अब्बाह के बेटे हैं. शादी के बाद कपल अमेरिका शिफ्ट हो गया. उनके दो बेटे हैं, जो शादीशुदा हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: