विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2018

रणवीर सिंह की दुल्हन बनेंगी दीपिका पादुकोण, नज़र आ सकती हैं इनके लहंगे में

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone & Ranveer Singh) की शादी 20 नवंबर को होगी.

रणवीर सिंह की दुल्हन बनेंगी दीपिका पादुकोण, नज़र आ सकती हैं इनके लहंगे में
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी की तारिख फिक्स
नई दिल्ली:

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone & Ranveer Singh) की शादी की तारिख तय हो गई है. फिल्मफेयर की एक पोस्ट के मुताबिक ये जोड़ी 20 नवंबर को सात फेरे लेगी. यह कपल भी अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तरह डेस्टिनेशन वेडिंग करने वाला है. जी हां, यह शादी इटली (Italy) के लेक कोमो (Lake Como) में होगी. इस शादी में सिर्फ कुछ खास परिवार वालों और दोस्तों को मिलाकर कुल 30 लोगों को ही बुलाया जाएगा. वहीं, अभी से दीपिका और रणबीर के फैन्स #DeepVeer के नाम से दोनों की तस्वीर शेयर करने में जुट गए हैं.  

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस ने Gold Awards में किया दीपिका पादुकोण को कॉपी, क्या आपने देखा?

इटली में शादी के बाद यह कपल बाकी बॉलीवुड स्टार्स की तरह इंडस्ट्री के लोगों के लिए मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन देगा. फिल्मफेयर के मुताबिक, "रणवीर और दीपिका दोनों ही अपनी शादी को काफी शांत तरीके से बिना शो-शा के करना चाहते है. शादी करके वापस इंडिया आने पर दोनों मुम्बई में ग्रैंड रिसेप्शन देंगे."

रणवीर सिंह की ये वेकेशन फोटोज़ देख आप भी पैक कर लेंगे बैग

वहीं, फिल्मफेयर के अलावा बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने भी दीपिका और रणबीर को ट्वीट कर बधाई दी. 

ai495p78

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी

दीपिका पादुकोण बॉलीवुड के फेवरेट वेडिंग डिज़ाइनर सब्यासाची के डिज़ाइनर लहंगे में नजर आ सकती हैं. क्योंकि कुछ दिनों पहले ही रणवीर सिंह के पेरेंट्स जगजीत सिंह और अंजु भावनानी ने दीपिका को जूलरी और सब्यासाची की साड़ी गिफ्ट की थी. 

ये है दीपिका पादुकोण की फिट बॉडी का राज, Video में दिखाया...

बता दें, पहले शादी की तारिख 10 नवंबर बताई जा रही थी. क्योंकि पहले जुलाई महीने में दीपिका को बैंगलोर में शादी की जूलरी की शॉपिंग करते हुए देखा गया था. वहीं उससे पहले जून महीने में दीपिका पादुकोण को उनकी मां उज्ज्वला पादुकोण के साथ बांद्रा में साड़ी खरीदते हुए देखा गया था. कुछ दिनों पहले ही दीपिका अपनी बहन अनिशा पादुकोण और रणवीर के साथ फ्लोरिडा के ऑरनाल्डो में घूमते हुए वीडियो वायरल हुआ था. 

VIDEO: 'रामलीला' के रणवीर-दीपिका से खास मुलाकात

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com