विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Dec 29, 2022

उम्र के अनुसार बच्चों का कितना होना चाहिए वजन और कैसे बनाएं Kids का लाइफस्टाइल हेल्दी, जानें यहां 

Healthy Lifestyle: कहीं आपका बच्चा ओवरवेट तो नहीं है? अगर है, तो कैसे छोटी-छोटी बातों का ख्याल रखकर बच्चों को हेल्दी बनाएं जानें यहां. 

Read Time: 4 mins
उम्र के अनुसार बच्चों का कितना होना चाहिए वजन और कैसे बनाएं Kids का लाइफस्टाइल हेल्दी, जानें यहां 
Children's Weight According To Age: यहां देखिए उम्र के अनुसार बच्चों के वजन का चार्ट.

Children Weight Chart: मोटापा ऐसी समस्या है जिससे अनेक लोग परेशान रहते हैं. हालांकि, बच्चों को मोटा-पतला जैसी बातों से खासा दूर रखना चाहिए और उनके लिए किसी तरह के ब्यूटी या फिटनेस स्टैंडर्स सेट नहीं करने चाहिए पर अगर बच्चों का वजन उनकी सेहत को प्रभावित कर रहा है या आगे चलकर कर सकता है तो उसपर ध्यान दिए जाने की जरूरत है. मोटापा (Obesity) शरीर को कई रोगों का घर बना सकता है जिसमें दिल से जुड़ी दिक्कतें ज्यादा होती हैं. ऐसे में यहां दिए चार्ट में देखिए कि बच्चों का उम्र के हिसाब से वजन कितना होना चाहिए. अगर आपके बच्चे का वजन जरूरत से ज्यादा हो तो बस छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर आप उसे सेहतमंद बना सकते हैं और ओवरवेट (Overweight) कम कर सकते हैं. 

New Year 2023: नये साल पर करने जा रही हैं पार्टी, तो इन बेसिक मेकअप टिप्स का जरूर रखें ख्याल, दिखेंगी खूबसूरत 

उम्र के हिसाब से बच्चों का वजन | Children's Weight According To Age 

2 से 3 साल का बच्चा 


इस उम्र के बच्चों में लड़कों का वजन 12.3 से 16 किलो और लड़कियों का वजन 12 से 15 किलो के करीब होना हेल्दी है. 

3 से 5 साल का बच्चा 


लड़कों का वजन 14 से 17 किलो और लड़कियों की 14 से 16 किलो के बीच होनी चाहिए. 

5 से 8 साल का बच्चा 


बच्चा अगर लड़का है तो उसका 20 से 25 किलो के बीच और लड़की है तो 19 से 25 किलो के बीच होना चाहिए. 

9 से 11 साल का बच्चा 

इस उम्र के बच्चों का सही वजन 28 से 34 किलो लड़को के लिए और 28 से 33 किलो लड़कियों के लिए है. 

12 से 14 साल का बच्चा 


लड़कों का वजन इस उम्र में 37 से 47 किलो और लड़कियों का 38 से 42 किलो के करीब होना चाहिए. 

ओवरवेट बच्चे के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल टिप्स 

  • बच्चों को ज्यादा पानी पीने के लिए कहें. 
  • जंक फूड (Junk Food) को उनकी डाइट से पूरी तरह ना हटाएं लेकिन थोड़ा कम कर दें. हर दिन बाहर का ना खिलाएं. 
  • वॉक करने के लिए प्रोत्साहित करें और खुद भी जाएं. 
  • बच्चों को बाहर खेलने दें. दिनभर घर के अंदर वीडियो गेम्स या बोर्ड गेम्स ही ना खेलें इस बात का ध्यान रखें. 
  • कोल्ड ड्रिंक्स की बजाय उनके लिए जूस लेकर आएं. 
  • खानपान में आप हेल्दी चीजें बना सकती हैं जिसमें हरी सब्जियां और मौसमी सब्जियां शामिल हों. 
  • मौसमी फल खिलाएं. 
  • बच्चों के साथ खेलें-कूंदे. 
     

सर्दियों में करना है पेट साफ तो पिएं इस सब्जी का जूस, शरीर को मिलते हैं और भी कई फायदे 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
बारिश में नहाने के हैं कई फायदे, लेकिन रेन बाथ लेने से पहले इन बातों का रखें ख्याल
उम्र के अनुसार बच्चों का कितना होना चाहिए वजन और कैसे बनाएं Kids का लाइफस्टाइल हेल्दी, जानें यहां 
1 किलो वजन कम करने के लिए हर दिन इतने किलोमीटर की दौड़ लगाएं, तभी गलेगी शरीर में जमी चर्बी
Next Article
1 किलो वजन कम करने के लिए हर दिन इतने किलोमीटर की दौड़ लगाएं, तभी गलेगी शरीर में जमी चर्बी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;