New Year 2023: नया साल दस्तक देने लगा है और पार्टी के दिन शुरू हो चुके हैं. साल के आखिरी दिनों से नये साल के शुरूआती दिनों तक पार्टी का माहौल अपने चरम पर होता है. आप भी ऐसी ही किसी पार्टी में जा रही हैं तो कुछ बेसिक बातों को ध्यान में रखकर मेकअप कर सकती हैं. यहां जानिए किस तरह बेस लगाएं, आंखों को कैसे सबसे अलग दिखाएं, रात की पार्टी में कैसी लिप्सटिक अच्छी लगेगी और कोंटोर कैसे किया जाता है वगैरह वगैरह. ये टिप्स (Makeup Tips) फ्लॉलेस लुक पाने में आपकी मदद करेंगे और यकीनन आपके मुंह से भी अपने मेकअप को देखकर 'वाउ' निकलने लगेगा.
डेड स्किन सेल्स हटाकर चेहरे पर लाना चाहते हैं निखार तो घर पर बनाएं ये 5 स्क्रब्स, ग्लो आने लगेगा नजर
न्यू ईयर मेकअप टिप्स | New Year Makeup Tips
- सबसे पहले स्किन की प्रेप करना ना भूलें. इसके लिए चेहरे को फेस वॉश से क्लेंज करें और उसके बाद मॉइश्चचराइजर लगाएं.
- चेहरे पर ओपन पोर्स हों तो आप प्राइमर लगा सकती हैं. प्राइमर ना हो तो सनस्क्रीन लगाएं. सनस्क्रीन भी प्राइमर जैसा ही असर दिखाएगी.
- मेकअप करने से पहले आंखों के नीचे उंगलियों से एक बार फिर मॉइश्चराइजर या फिर आई क्रीम लगाएं और होठों पर लिप बाम लगाएं. ये दोनों स्टेप्स आपके लिए गेम चेंजर साबित होंगे.
- अगर मेकअप बेस (Makeup Base) लाइट चाहिए और फाउंडेशन नहीं लगाना चाहतीं तो मॉइश्राइजर में 2 से 3 बूंदे फाउंडेशन की डालें और फिर चेहरे पर लगाएं. इससे लाइट बेस मिलेगा.
- लाइट बेस के लिए सिर्फ कंसीलर भी लगाया जा सकता है.
- कंसीलर लगाने के बाद कोम्पेक्ट पाउडर चेहरे पर लगाएं जिससे बेस सेट हो जाए.
- अगर आपके पास ब्लश ना हो तो अपनी किसी भी पसंदीदा कलर की लिपस्टिक को गालों पर लगा लें.
- आई मेकअप में आइलाइनर लगाएं या ना लगाएं लेकिन मस्कारा जरूर लगाएं. मस्कारा आंखों को बेहद खूबसूरत बना देता है.
- अगर आइलाइन लगाया है और वो गलती से आंखों के ऊपर चिपक गया है तो उसे सूखने दें. सूख जाने के बाद किसी ब्रश की मदद से उसे हटाएं. ऐसा करने से लाइनर (Eye Liner) आंखों पर नहीं फैलेगा.
- अगर विंग्ड लाइनर लगाना है लेकिन आता नहीं है तो टेंशन ना लें. किसी कार्ड को आंखों के किनारे रख कर लाइनर लगाएं. इस हैक से परफेक्ट विंग्ड लाइनर लगा पाएंगी आप.
- कोंटोर करने के लिए नाक के दोनों किनारों और गालों के नीचे की तरह कोंटोर लगाकर बेसिक कोंटोरिंग की जाती है. लेकिन, कोंटोंर करने से पहले अपने चेहरे की बनावट देखना जरूरी है. अगर आपको कोंटोर की जरूरत ना हो तो लगाने से परहेज करें.
- अगर लिप लाइनर हो तो लिपस्टिक लगाने से पहले लिप्स को आउटलाइन करें और फिर लिपस्टिक लगाएं. कोशिश करें कि आपका लिप लाइनर लिपस्टिक के कलर का ही हो.
- लिपस्टिक लगाने के बाद टिशू पेपर लेकर उसे होठों के बीच में दबाएं और हटा लें. इससे एक्सेस लिपस्टिक टीशू पर चिपक जाएगी और आप कुछ भी खाएंगी पिएंगी या चेहरे पर हाथ लगाएंगी तो लिपस्टिक नहीं फैलेगी.
- रात की पार्टी (Night Party) के लिए लाल रंग की लिपस्टिक खूब फबती है. आप अपने स्किन टोन के मुताबिक रेड शेड की लिपस्टिक लगाएं.
- आंखों पर ग्लिटर लगाना भी अच्छा ऑप्शन है. साथ ही, हाइलाइटर को आंखों के किनारों पर और गालों के साथ-साथ नाक पर भी लगाएं.
चाहती हैं बालों में चमक तो जरूर लगाएं आवंला के ये 4 हेयर पैक, शाइनी दिखने लगेंगे Hair
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं