विज्ञापन
This Article is From May 22, 2018

हर वक्त खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स

नियमित रूप से त्वचा की देखभाल से जुड़े नियम का पालन करने से न सिर्फ आपकी त्वचा की चमक बढ़ेगी बल्कि आपके शरीर के लिए सुरक्षा कवच भी तैयार होगा.

हर वक्त खूबसूरत दिखने के लिए अपनाएं ये 4 टिप्स
सुंदर व स्वस्थ त्वचा के लिए अपनाएं ये टिप्स
नई दिल्ली: गर्मी हो सर्दी सभी मौसम में त्वचा को खास केयर की जरुरत होती है. सिर्फ बाज़ारों में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट्स ही नहीं और भी कई ऐसे तरीके हैं जिन्हें हर मौसम में खूबसूरत दिखने के लिए फॉलो करना चाहिए. यहां जानें ऐसे ही तरीकों के बारे में जो आपको हर वक्त सुंदर दिखाने में मदद करेंगे. 

1. नियमित सफाई
ड्राय स्किन वालों को गुनगुने पानी से नहाने से बचना चाहिए. इससे न सिर्फ आपकी त्वचा में पानी की कमी होती है बल्कि आपके शरीर से निकले आवश्यक तैलीय पदार्थ भी धुल जाते हैं. अपनी त्वचा के अनुरूप बॉडी स्क्रब चुनें जो शरीर की अच्छी तरह से सफाई कर सके. त्वचा की रगड़कर सफाई करने से डेड सेल्स दूर होती हैं. मुलायम स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहतर है.

2. त्वचा में नमी बनाएं
त्वचा की डेड सेल्स और इस पर जमी धूल मिट्टी की सफाई के बाद अच्छा बॉडी लोशन या मॉइश्चराइजर लगाएं. त्वचा में नमी बनाए रखने के लिए प्राकृतिक चीजें जैसे एलोवेरा, जैतून का तेल, शिया बटर आदि से बने मॉइश्चराइजर या बॉडी लोशन का उपयोग करें. ऐसा मॉइश्चराइजर चुनें जिसमें ओमेगा3 फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट, त्वचा से जुड़े महत्वपूर्ण विटामिन जैसे विटामिन डी, ई और के हों. नहाने के तुरंत बाद अपनी त्वचा को मॉइश्चराइजर करना सबसे अच्छा होता है क्योंकि त्वचा के छिद्र खुले होते हैं और त्वचा बॉडी लोशन के जरिए पोषण को आसानी से सोख लेती है.

3. हानिकारक किरणों से सुरक्षा
त्वचा के स्वास्थ्य के लिए सूरज की हानिकारक पराबैंगनी किरणों से सुरक्षा भी जरूरी है. घर हो या बाहर रोजाना त्वचा पर सनस्क्रीन लगाना चाहिए. त्वचा पर पूरी तरह से सनस्क्रीन के लेप से यूवीबी और यूवीए किरणों से बचाव होता है. 

4. विटामिन डी
धूप से मिलने वाले विटामिन की कमी पूरी करने के लिए अपनी त्वचा पर सनस्क्रीन से पहले विटामिन डी वाला सीरम लगा सकते हैं.

नियमित रूप से त्वचा की देखभाल से जुड़े नियम का पालन करने से न सिर्फ आपकी त्वचा की चमक बढ़ेगी बल्कि आपके शरीर के लिए सुरक्षा कवच भी तैयार होगा. त्वचा की देखभाल संबंधी इन उपायों के साथ ही फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का भी सेवन करने से त्वचा सुंदर नजर आएगी और झुर्रियां से छुटकारा मिलेगा. (ये ब्यूटी टिप्स दिए हैं जनरल न्यूट्रीशन सेंटर्स (जीएनसी) के सीईओ शादाब खान ने)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com