विज्ञापन
This Article is From Oct 23, 2018

इन 3 आयुर्वेदिक हर्बल शैम्‍पू से बालों को बनाएं हेल्‍दी

रासायनिक शैम्पू और अन्य सौंदर्य उत्पादों से आप थक चुके हैं? अपने बालों की देखभाल करने और इसे स्वस्थ और अच्छी तरह से पोषित रखने के प्राकृतिक तरीकों में हर्बल शैम्‍पू का काफी योगदान है.

इन 3 आयुर्वेदिक हर्बल शैम्‍पू से बालों को बनाएं हेल्‍दी

रासायनिक शैम्पू और अन्य सौंदर्य उत्पादों से आप थक चुके हैं? अपने बालों की देखभाल करने और इसे स्वस्थ और अच्छी तरह से पोषित रखने के प्राकृतिक तरीकों में हर्बल शैम्‍पू का काफी योगदान है. विशेषज्ञों के अनुसार, बालों की देखभाल के स्वाभाविक तरीकों में हर्बल शैम्पू को शामिल करने से बेहतर कुछ भी नहीं है. आयुर्वेदिक हर्बल शैंपू आपके हेयर केयर लिस्‍ट में जरूर शामिल होने चाहिएं. यह बालों को गहराई से साफ करते हैं, बालों को झड़ने से रोकते हैं, दो-मुंहे सिरों को ठीक करने और डैंड्रफ़ जैसी सामान्य बालों की समस्‍याओं को ठीक करते हैं.

आप इन हर्बल शैम्‍पू का चयन कर सकते हैं: 

बेहतरीन मैनीक्योर के लिए इन 4 नेल पोलिश कोट का जरूर करें इस्तेमाल

1. Khadi Global Onion Shampoo

लाल प्‍याज, कड़ी पत्ते और रतनजोत की जड़ के गुणों से भरपूर यह हर्बल शैम्‍पू बालों को लम्‍बा करने, बाल झड़ने से रोकने, दो-मुंहे बालों को ठीक करने और डेंड्रफ से निजात पाने का काम करता है. प्याज क्वार्सेटिन का एक प्राकृतिक स्रोत है, जो एक शक्तिशाली एंटीऑक्सिडेंट है जो बालों के स्वास्थ्य की रक्षा करता है, और सल्फर में भी समृद्ध है, जिसे सौंदर्य खनिज के रूप में जाना जाता है, जिसमें एंटीसेप्टिक और जीवाणुरोधी गुण होते हैं जो स्वस्थ बालों के विकास को प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं. यह आपको 395 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ipsflih

Khadi का ओनियन शैम्पू

नींबू से रखें स्किन का ख्‍याल: इन 5 प्रोडक्‍ट्स को जरूर करें ट्राई

2. Vaadi Herbals Amla Shikakai Shampoo

बालों को टूटने से बचाने और डैमेज हेयर को रोकने में ये शैम्‍पू आपके काम आ सकता है. यह हर्बल शैम्‍पू आंवला, रीठा और शिकाकाई के गुणों से भरपूर है. यह शैम्पू ट्रिपल-इफेक्ट प्‍लान यानि हेल्‍दी स्कैल्प, बालों की पंक्ति को मजबूत करने और डीप कंडीशनिंग करने का काम करता है. यह आपको 149 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें. 
 

hcg7hti

Vaadi Herbals का हर्बल शैम्‍पू

3. Lotus Herbals Kera-Veda Soyashine Shampoo

सोया प्रोटीन और ब्राह्मी के गुणों से भरपूर यह आयुर्वेदिक शैम्पू काफी गाढ़ा होता है. यह आपको क्रीम जैसा ही लगेगा. यह बालों के कोश को गहराई से पोषित करता है ताकि आप बालों को मॉइस्चराइज कर सकें. यह सूखे और क्षतिग्रस्त बालों के लिए एक प्रभावी नुस्खा है. यह आपको 189 रुपये में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें. 
 

lc5u3c7

Lotus Herbals का हर्बल शैम्‍पू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com