
टीम इंडिया और इंग्लैंड के टी-20 मैच के दौरान स्क्रीन पर कैप्टन विराट की वाइफ और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा छाई रहीं. यह पहला मौका था जब अनुष्का इंडियन अवतार में पति विराट कोहली का मैच देखने के लिए आईं. सफेद चिकन सूट, कानों में झुमके और उसके साथ काली बिंदी. अनुष्का का ये देसी लुक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुआ.
5 बार इश्क फरमा चुकी हैं Priyanka Chopra, इन बॉलीवुड स्टार्स के साथ रहे अफेयर्स
दरअसल, टीम इंडिया का इंग्लैंड टूर शुरू हो चुका है और टी-20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम वनडे सीरीज हार गई है. अब टीम इंडिया को इंग्लैंड से 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलना है, जहां उनकी सबसे बड़ी परीक्षा होगी. कप्तान विराट कोहली को टीम इंडिया का सबसे चर्चित चेहरा माना जाता है. क्योंकि स्टाइल से लेकर परफॉर्मेंस तक वो फैन्स के बीच बने रहते हैं. लेकिन इस बार उनसे ज्यादा इंग्लैंड में उनकी पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लाइम लाइट में रहीं. शॉपिंग हो या फिर स्टेडियम, अनुष्का शर्मा शानदार अंदाज में नजर आईं.
टीम इंडिया ने मनाया Dhoni का बर्थडे, बेटी जीवा ने टेबल पर चढ़कर बजाई तालियां, देखें VIRAL VIDEO
अनुष्का शर्मा अपनी शादी के दौरान ही सिर्फ इंडियन लुक्स और फिल्म से जुड़े इवेंट्स में ही एथनिक लुक में नज़र आईं. उन्हें हमेशा वेस्टर्न आउटफिट्स में ही देखा जाता है. अनुष्का शर्मा का क्लोदिंग ब्रैंड NUSH भी वेस्टर्न कपड़ों पर ही बेस्ड है.
आपको बता दें, कल टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टी- 20 मैच हुआ. इसमें टीम इंडिया ने जीत हासिल की. पहले बल्लेबाज़ी करते हुए टीम इंडिया ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 256 रन बनाए. कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 71 रन की पारी खेली.
धोनी को बेटी जीवा ने किया विश, Video में कहा...हैपी बर्डथे पापा, आप बूढ़े हो रहे हो
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं