
एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी छुट्टियाां बिताकर लंदन से वापस लौट आईं हैं. मुंबई आने के बाद वह फिर से शूटिंग में बिज़ी हो गईं हैं. मॉनसून के इस मौसम में अदिति स्टाइल के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ रही हैं. उनका कैजुअल चिक अंदाज देखकर आप भी यही कहेंगे कि 'स्टाइल हो तो अदिति जैसा वरना न हो'.
हाल ही में अदिति बांद्रा में ग्रे कलर के कैजुअल आउटफिट में नजर आईं. उन्होंने हाई वेस्ट फ्लेयर्ड डेनिम ट्राउजर को ग्रे कलर के टॉप और लॉन्ग जैकेट के साथ पहना था. स्लीक ब्लैक हैंडबैग , ट्रेंडी फ्लैट्स और ओवरसाइज्ड सनग्लास ने उनके इस लुक पर चार चंद लगा दिए.

हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है जब अदिति ने ग्रे जैसे डल कलर के जरिए स्टाइल स्टेटमेंट सेट किया हो. उन्हें पता है कि कैसे ग्रे टी-शर्ट को कैरी किया जाता है.
अदिति ग्रे कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट्स में भी बेहद सुंदर लग रही हैं.
इससे पहले अदिति गर्मियों के मौसम में भी ग्रे कलर के फ्लेयर्ड ट्राउजर और स्टाइप्स में बेहद स्टाइलिश लग रही थीं.
अदिति से सीखिए कि ग्रे कलर को कैसे ब्राइट कलर के साथ टीम-अप किया जाता है.
क्या अब आपका भी मन ग्रे कलर पहनने का का रहा है? अगर हां, तो अदिति राव हैदरी से स्टाइल टिप लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं