विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2022

एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

एक्ट्रेस सरगुन मेहता अपने शानदार एथनिक कलेक्शन से खूब सुर्खियां बंटोर रही हैं.

एक्ट्रेस सरगुन मेहता ने एथनिक आउटफिट में बिखेरा जलवा

सरगुन मेहता लंबे समय से सिल्वर स्क्रीन पर काफी पसंद की जाने वाली एक्ट्रेस हैं. वह हाल ही में अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह के साथ 'कठपुतली' में दिखाई दीं. एक्ट्रेस से अपनी एक्टिंग से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. लेकिन बस यही नहीं है. एक्ट्रेस का फैशन सेंस भी कमाल का है. हाल ही में सरगुन 'मोह' के प्रमोशन के दौरान क्लोदिंग ब्रांड Drzya Riddhi Suri के पेस्टल पिंक फ्लोरल कुर्ते में नज़र आईं. वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. पेस्टल कुर्ते में पिंक और ग्रीन के गहरे रंगों में फ्लोरल प्रिंट, थ्री-क्वार्टर स्लीव्स, प्लंजिंग नेकलाइन और गॉर्जियस फ्लेयर शामिल थे. एक्ट्रेस ने इसे प्लेन पिंक शरारा बॉटम के साथ पेयर किया और आउटफिट के साथ नेट दुपट्टा कैरी किया. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने ऑक्सीडाइज्ड झुमका इयररिंग्स और मेटल बैंगल्स पहने. सरगुन मेहता ने बीची वेव्स में अपने बालों को ढीला छोड़ दिया और रोज़ी मेकअप, सटल कोहल्ड आईज और ग्लॉसी लिप टिंट चुना.

'कठपुतली' के प्रमोशन के लिए सरगुन मेहता ने ऑल-व्हाइट सीक्विन्ड साड़ी पहनी थीं, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही थीं. क्लोदिंग ब्रांड रूजे के गॉर्जियस ड्रेप में डेलिकेट एम्बेलिशमेंट और सेक्विन के साथ बीड्वर्क था. एक्ट्रेस ने साड़ी को एक स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज के साथ टीम्ड किया, जिसमें सिमिलर एम्बेलिशमेंट और सेक्विन थे. ऑल-व्हाइट पहनावे में कलर ऐड करते हुए, सरगुन ने ऐमरल्ड ग्रीन डैंगलिंग इयररिंग्स का चुनाव किया. सरगुन ने कोहल्ड आईज, शिमरिंग आईलिड्स और ब्राउनिश लिप टिंट के साथ मिनिमल ग्लैम मेकअप किया.

सरगुन मेहता ने एक बार फिर देसी रूट चुना, जब उन्होंने फ्लोरल लहंगा चोली पहनी थी. येलो कलर के फ्लेयर्ड लहंगे में ज़री बॉर्डर के साथ खूबसूरत फ्लोरल प्रिंट्स थे, जो पहने के बाद बिल्कुल परफेक्ट लग रहे थे. एक्ट्रेस ने इसे सिमिलर कलर और पैटर्न में एक स्ट्रैपी बैकलेस ब्लाउज के साथ पेयर किया. इस आउटफिट के साथ एक्टर ने फ्लोई शिफॉन दुपट्टा कैरी किया था. उन्होंने आउटफिट के साथ डैंगलिंग ट्रेडिशनल ईयररिंग्स पहने थे. उसने अपने बालों को ढीला छोड़ दिया और मिनिमल मेकअप का ऑप्शन चुना.

क्या आपको भी सरगुन के एथनिक कलेक्शन पसंद हैं ?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: