
इस गर्म मौसम में आपकी ब्यूटी किट में निश्चित रूप से एक डियोड्रेंट होना चाहिए. गर्मियां इन दिनों चरम पर हैं. ऐसे में अत्यधिक पसीना आना और शरीर से बदबू आना आम बात है. खुद को पूरे दिन कूल, फ्रेश रखने के लिए, आपको लंबे समय तक चलने वाले डियोड्रेंट की ज़रूरत है.
यहां सात डियोड्रेंट हैं जो आप अमेज़न से खरीद सकते हैं:
1. Nivea Fresh Natural Deodorant For Women
Nivea का यह डियोड्रेंट आपको 48 घंटे तक बदबू से सुरक्षा देगा.
बाल झड़ने से हैं परेशान, ये 9 प्याज का तेल आ सकते हैं आपके काम
2. Engage Blush Deodorant For Women
फूलों और ब्लश के साथ यह डियोड्रेंट 24 घंटे तक आपको पसीने की बदबू से छुटकारा दिला सकता है.
3. NIVEA Deodorant, Pearl And Beauty
स्मूथ फिलिंग देने वाला ये डियोड्रेंट पर्ल का अर्क लिए हुए है. यह 48 घंटों तक आपको पसीने की बदबू से छुटकारा दिलाएगा.
ये 8 नोज स्ट्रिप दे सकती हैं ब्लैकहेड्स से छुटकारा
4. Rexona Women Shower Fresh Deodorant
यह Rexona deo आपको 10 गुना प्रोटेक्शन देता है और आपको लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए अत्यधिक पसीने से स्मैल को रोकता है.
5. Yardley English Lavender Body Spray
ऊर्जावान और कायाकल्प करने वाला, English Lavender Body Spray बॉडी की स्मैल को आपसे दूर रखेगा और आपको तरोताजा महसूस कराता रहेगा.
हल्दी के गुण लिए ये 6 रिफ्रेशिंग फेस वॉश स्किन को देंगे फ्रेशनेस
6. Nike Women Casual Deo For Women
साफ, ताजी खुशबू के साथ, यह नाइके डियो आपको दिन भर आत्मविश्वास महसूस करवाता रहेगा.
7. Essenza Di Wills Inizio Femme Deodorant
इस डियोड्रेंट की खुशबू आपकी मनोदशा को बढ़ाएगी और आपकी दैनिक गतिविधियों को जोरदार तरीके से पूरा करने में आपकी सहायता करेगी. इस डियोड्रेंट की खुशबू लंबे समय तक बनी रहती है.
अमेजन से और डियोड्रेंट खरीदने के लिए क्लिक करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं