विज्ञापन

Parenting Tips: सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी स्मार्ट होने चाहिए बच्चे, जरूर सिखाएं ये 5 बातें 

How To Raise Smart Kids: पढ़ाई-लिखाई में आगे रहकर ही बच्चे स्मार्ट नहीं बनते बल्कि जिंदगी की हर चुनौती से लड़ने के लिए बच्चे को तैयार करना जरूरी है. यहां जानिए किस तरह बच्चे को स्मार्ट या कहें समझदार बना सकते हैं. 

Parenting Tips: सिर्फ पढ़ाई ही नहीं बल्कि जिंदगी में भी स्मार्ट होने चाहिए बच्चे, जरूर सिखाएं ये 5 बातें 
How To Make Children Smart: इस तरह स्मार्ट बनेंगे आपके बच्चे. 

Parenting Tips: माता-पिता बच्चे को अच्छी परवरिश देना चाहते हैं और उसे समझदार बनाना चाहते हैं जिसके लिए उसे अच्छे से अच्छे स्कूल में भेजा जाता है और ट्यूशन वगैरह भी लगवाई जाती है जिससे बच्चा पढ़ाई में सबसे आगे रहे. लेकिन, सिर्फ पढ़ाई में आगे रहना ही सबकुछ नहीं है बल्कि बच्चे का स्ट्रीट स्मार्ट (Street Smart) होना भी जरूरी है. बच्चों की परवरिश इस तरह की जानी चाहिए कि किताबों से बाहरी दुनिया की चुनौतियों से वे घबराएं नहीं और हर मुश्किल से खुद निकल सकें. यहां जानिए ऐसे कौनसे 5 काम हैं जिन्हें आप अपनी परवरिश का हिस्सा बना सकते हैं और बच्चों को स्मार्ट बना सकते हैं. 

नाक पर नजर आने वाली कील यानी ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, तो पानी में घोलकर लगा लें यह सफेद चीज

कैसे करें स्मार्ट बच्चों की परवरिश | How To Raise Smart Children 

स्कूल से हटकर भी पढ़ाएं किताबें 

सिर्फ स्कूल की किताबें ही नहीं बल्कि बच्चों में अन्य उपन्यास, महान लेखकों की लिखी शॉर्ट स्टोरीज या फिर कविताएं पढ़ने की भी आदत डालें. बच्चे रीडर बनेंगे तो उनमें जिज्ञासा होगी, दुनिया की एक अलग समझ आएगी. बच्चों की क्रिएटिविटी भी इस तरह बढ़ती है. 

कला को दें बढ़ावा 

क्रिएटिव बच्चे जिंदगी को एक अलग नजर से देखते हैं. ऐसे में बच्चे की कला को बढ़ावा दें. अगर बच्चे को नाचने-गाने या फिर कुछ चित्रकारी करने का शौक है तो उसे यह सब करने दें. 

प्रोब्लम सॉल्विंग स्किल्स 

पजल्स वाले गेम्स, संस्पेंस और मिस्ट्री वाले शो या फिर ऐसी किताबें बच्चों को पढ़ने के लिए दें जिससे उनमें प्रोब्लम सोल्विंग स्किल्स (Problem Solving Skills) आ सकें. इससे बच्चे किसी भी चुनौती से लड़ने की सूझबूझ खुद में ले आते हैं. 

छोटे-छोटे काम सिखाएं 

बच्चों की दुनिया सिर्फ स्कूल और किताबों तक ही सीमित ना रखें. बच्चों को नई चीजें सिखाने की कोशिश करें, उन्हें नई स्किल्स सिखाएं और घर के कामों या फिर गार्डनिंग जैसे कामों में उन्हें भी शामिल करें. इससे बच्चों में छोटे-मोटे कामों को करने की प्रतिभा आएगी. 

सिर्फ कंफर्ट ना देखना 

स्ट्रीट स्मार्ट व्यक्ति वो होता है जो किसी भी स्थिति का सामना करना जानता है. आप चाहते हैं कि आपका बच्चा स्ट्रीट स्मार्ट बने, कोई उसे बेवकूफ ना बना सके या फिर वह दुनिया की भीड़ में किसी से दबकर ना रह जाए तो बच्चे को सिखाएं कि बिना कंफर्ट के भी किस तरह रहा जाता है. बहुत ज्यादा लाड़-प्यार से बच्चों को सिर्फ कंफर्ट की आदत हो जाती है जो एक समय पर उसके वृद्धि और विकास को भी बाधित करने लगती है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: