विज्ञापन
This Article is From Nov 26, 2018

घर पर ही दूर करें अपना तनाव, ट्राई करें ये 4 मसाज ऑयल

आजकल के बिजी शैडयूल में आपको अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता. ऐसे में हाथ में खूब काम होने के बावजूद आपको अपनी और जरूर ध्‍यान देना चाहिए.

घर पर ही दूर करें अपना तनाव, ट्राई करें ये 4 मसाज ऑयल

आजकल के बिजी शैडयूल में आपको अपने लिए समय ही नहीं मिल पाता. ऐसे में हाथ में खूब काम होने के बावजूद आपको अपनी और जरूर ध्‍यान देना चाहिए. तनाव को दूर करके फ्रेश रहने में बॉडी मसाज ऑयल आपके काम आ सकता है. आपको आराम के लिए स्‍पा जाने की जरूरत नहीं है. आप बॉडी मसाज ऑयल के साथ अपनी एनर्जी को दोगुना कर सकते हैं:

बस 3 स्‍टेप्‍स में जहान्‍वी कपूर का मेकअप लुक हो जाएगा आपका

जड़ी बूटियों, सुगंधित फूलों और आवश्यक तेलों के गुणों से समृद्ध, बॉडी मसाज ऑयल आपको तनाव से मुक्त करने में मदद करते हैं. कठोर मांसपेशियों को नरम करने और दर्द को दूर करने में यह आपकी मदद कर सकते हैं. ऐसे में आप इन 4 हेयर ऑयल को ट्राई कर सकते हैं:

1. Kama Ayurveda Hansdhvani Energize Massage Oil With Pure Essential Oils

कैनेन्गा ट्री, नींबू और तुलसी गुणों से भरपूर यह सुगंधित बॉडी मसाज ऑयल आपको सक्रिय करने के लिए काम करेगा. यह आपको 595 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

9lkqpa98

Kama Ayurveda का मसाज ऑयल

2. Oriental Botanics Relaxing Body Massage Oil

अगर आप स्‍पोर्ट्स खेलते हैं, कसरत करते हैं या सक्रिय जीवन शैली अपनाते हैं, तो यह मसाज ऑयल आपके लिए है. यह मांसपेशी को राहत देता है ओर तनाव से आराम देता है. यह आपको 799 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

लम्‍बे और मजबूत बालों की चाहत पूरी कर सकते हैं ये 3 प्रोडक्‍ट

pla9jl2

Oriental Botanicsका मसाज ऑयल

3. Soulflower Lavender Aroma Massage Oil

यह लैवेंडर ऑयल और जोजोबा ऑयल, जैतून का तेल, तिल और राइस ब्रान से मिलाकर बनाया गा है, जो तनाव से राहत देने के दौरान आपकी ऊर्जा को बढ़ावा देते हैं. यह आपको 381 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

ये 4 जैल बेस्‍ड मॉइश्‍चराइजर स्किन में ला देंगे निखार, मिलेगा ग्‍लो

tavs3meg

Soulflower का मसाज ऑयल

4. Truveda Ayurvedic Massage Oil For Pain Relief

क्या आप मांसपेशियों से संबंधित दर्द से राहत चाहते हैं. तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं है. यह बॉडी मसाज ऑयल आपकी मांसपेशियों को आराम देता है और दर्द से राहत देता है. लौंग, दालचीनी और अन्य आवश्यक तेलों से समृद्ध, यह आपकी थकान को छूमंतर कर देगा. यह आपको 275 रुपए में मिल जाएगा. खरीदने के लिए क्लिक करें.

10iiogpg

Truveda का मसाज ऑयल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: