विज्ञापन
This Article is From Oct 10, 2022

इस दिवाली 2022 में ड्रामेटिक आई मेकअप करने के 3 आसान तरीके

इस दिवाली 2022 में ड्रामेटिक मेकअप करने के इन तरीकों को बुकमार्क करें

इस दिवाली 2022 में ड्रामेटिक आई मेकअप करने के 3 आसान तरीके
सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड इन लुक्स को अभी बुकमार्क करें

फेस्टिव मेकअप लुक हमेशा आपके लुक को और भी अट्रैक्टिव और अमेजिंग बना देते हैं, वहीं ड्रामेटिक लुक भी काफी आई-कैची होते हैं. दिवाली नजदीक है, अब समय आ गया है कि हम अपने फेस्टिव मेकअप लुक के बारे में फैसला करें. अपने कुछ फेवरेट सेलेब्रिटी लुक को स्टाइल में देखें. अपनी आंखों को आप इस फेस्टिव सीजन एक ड्रामेटिक लुक दे सकते हैं, इन बेहतरीन ड्रामेटिक लुक के साथ आपका यह फेस्टिव सीजन और भी खास और अमेजिंग बन सकता है. अभी बुकमार्क करें ये बेस्ट फेस्टिव ड्रामेटिक लुक्स.

दिवाली के समय इन ड्रामेटिक सेलेब्रिटी-इंस्पायर्ड मेकअप लुक्स को ट्राई करें

स्मोकी आईज

जब ड्रामेटिक मेकअप की बात करें, तो हम दीपिका पादुकोण के इस लुक को कैसे मिस कर सकते हैं. एक्ट्रेस हमें हमेशा ब्यूटी गोल्स देती हैं और हम प्यार करते हैं कि उन्होंने इस हैवी-ड्यूटी कोहल-रिमेड स्टाइल को शानदार तरीके से किया है. उन्होंने वेल-डन विंग के साथ स्मोकी आई का ऑप्शन चुना. कोहल-रिमेड वॉटरलाइन ने  ड्रामेटिक इफैक्ट ऐड किया. लुक को बैलेंस करने के लिए उन्होंने न्यूड लिप शेड चुना.

ग्लिटर के टच के साथ

कुछ ग्लिट्ज़ और ग्लैमर आपके फेस्टिव गेम को आगे बढ़ाने का सबसे बेस्ट तरीका है. सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट महक ओबेरॉय द्वारा किया गया यह लुक आपके किसी भी आउटफिट में ग्लैम ऐड करने के लिए परफेक्ट है. हम प्यार करते हैं कि कैसे उन्होंने अपने मेकअप लुक में बहुत सटल, डिस्परस्ड ग्लिटर ऐड की. यदि आप इसे और भी अधिक ड्रामेटिक बनाना चाहती हैं, तो आप उस इफैक्ट को क्रिएट करने के लिए कलर्ड आईशैडो का यूज कर सकती हैं.

राइन्स्टोन के साथ

राइन्स्टोन इसे ऑल ग्लैम बनाने का एक और तरीका है. यहां मॉडल को आप स्टनिंग विंग्लड आईलाइनर में देख सकते है, जिसे सुंदर राइन्स्टोन की एक लेयर द्वारा आउटलाइन्ड किया गया है, जो वास्तव में आपके स्टाइल को निखारने के लिए एकदम परफेक्ट हैं.  इस तरह के लुक को चुनते समय, लुक को ठीक से कम्पलीट करने के लिए न्यूड लिप शेड या सटल पिंक का चुनाव करना सुनिश्चित करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: