UPSC ESE Mains Result 2024 Marks: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने रेकमेन्डड उम्मीदवारों के यूपीएससी ईएसई मेन्स रिजल्ट 2024 मार्क्स जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग सेवा मुख्य परीक्षा 2024 के लिए उपस्थित हुए हैं, वे यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से मार्क्स देख सकते हैं. यूपीएससी ईएसई 2024 मार्क्स पीडीएफ फॉर्मेट में वेबसाइट पर मौजूद हैं. यूपीएससी ईएसई में रोहित धोंडगे ने टॉप किया है, जबकि हर्षित पांडे दूसरे और लक्ष्मीकांत तीसरे स्थान पर रहे हैं. UPSC ESE Mains Result 2024 Marks: डाउनलोड लिंक
यूपीएससी ईएसई मेन्स रिजल्ट 2024 मार्क्स कैसे डाउनलोड करें ( How to check UPSC ESE Mains Result 2024 Marks)
यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर What's New सेक्शन के Marks of Recommended Candidates: Engineering Services (Main) Examination, 2024 लिंक पर क्लिक करें.
एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को पीडीएफ फाइल पर क्लिक करना होगा.
स्क्रीन पर इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2024 के रेकमेन्डड उम्मीदवारों के नाम वाली लिस्ट खुलेगी, यहां से उम्मीदवार अपने मार्क्स की जांच कर सकते हैं.
इसके बाद पेज को डाउनलोड कर, उसका प्रिंट निकाल लें और उसकी हार्ड कॉपी अपने पास रखें.
यूपीएससी में 206 उम्मीदवार सफल
यूपीएससी ईएसई मुख्य परीक्षा का परिणाम 23 नवंबर 2024 को घोषित किया गया था, जिसमें नियुक्ति के लिए 206 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई जिनमें सिविल इंजीनियरिंग के 92, मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 18, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के 26 और ईएंडटी इंजीनियरिंग के लिए 70 उम्मीदवार हैं. जनरल कैटेगरी में सबसे अधिक उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. जनरल कैटेगरी में 71, ओबीसी में 59, एससी में 34, ईडब्ल्यूएस में 22 और एसटी में 20 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है.
BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link
जून में हुई थी परीक्षा
यूपीएससी इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा जून 2024 में आयोजित की गई थी. वहीं इंटरव्यू और पर्सनैलिटी टेस्ट का आयोजन 7, 8, 9, 10, 14, 15, 16, 17, 18, 21, 22, 23, 24, 25 अक्टूबर और 4, 5, 6 नवंबर, 2024 को आयोजित किया गया था. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 251 रिक्तियों को भरा जाना है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं