विज्ञापन

UPSC Recruitment 2024: 406 रिक्तियों के लिए नई अधिसूचना जारी, इस तारीख से पहले करें आवेदन 

UPSC NDA and NA (I) 2025: यूपीएससी एनडीए के 155वें कोर्स और 117वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.

UPSC Recruitment 2024: 406 रिक्तियों के लिए नई अधिसूचना जारी, इस तारीख से पहले करें आवेदन 
UPSC Recruitment 2024: 406 रिक्तियों के लिए नई अधिसूचना जारी
नई दिल्ली:

UPSC NDA and NA (I) 2025 : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. यूपीएससी ने 1 जनवरी 2026 से शुरू होने वाले 155वें कोर्स और 117वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (INAC) के लिए सेना (Army), नौसेना (Navy) और वायु सेना विंग (Air Force wings) में एडमिशन के लिए युवाओं की तलाश कर रहा है. इसके लिए आयोग ने एनडीए, एनए (I) 2025 परीक्षा के युवाओं से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक आयोग भर्ती 2024 के लिए 406 पद उपलब्ध हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई, 2006 और 1 जुलाई, 2009 के बीच हुआ होना चाहिए. इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 31 दिसंबर, 2024 को शाम 6:00 बजे से पहले करना होगा. समय सीमा के बाद प्राप्त आवेदनों को आयोग द्वारा स्वीकार नहीं किया जाएगा. 

SSC MTS Result 2024: मल्टी-टास्किंग स्टाफ और हवलदार के 9583 पदों के लिए रिजल्ट, ऐसे करें चेक लेटेस्ट अपडेट

UPSC NDA and NA (I) 2025: रिक्तियों का विवरण

संघ लोक सेवा आयोग की आधिकारिक भर्ती 2024 अधिसूचना के अनुसार सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में 155वें कोर्स और 117वें भारतीय नौसेना अकादमी कोर्स (आईएनएसी) में प्रवेश के लिए 406 सीटें  हैं, जो 1 जनवरी, 2026 से शुरू होंगी. सेना के लिए 2028 पदों में 10 पद महिला उम्मीदवारों, नेवी के 42 में 6 पद महिला और एयर फोर्स में फ्लाइंग के 92 पद में 2 पद महिला, ग्राउंड ड्यूटी (टेक) के 18 पद में 2 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं. वहीं नेवल एकेडमिक (10+2 कैडर एंट्री स्कीम) के 36 पदों में 5 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. 

UPPSC PCS सवालों ने उम्मीदवारों का सिर घुमाया, कैसे बनाएं पंचर और वह जोड़ जहां गर्दन सिर से मिलती है? जैसे सवालों में उलझें उम्मीदवार

UPSC NDA and NA (I) 2025: जरूरी योग्यता 

नेशनल डिफेंस एकेडमिक की सेना विंग-

आवेदकों को 12वीं कक्षा में 10+2 स्कूल शिक्षा पैटर्न या राज्य शिक्षा बोर्ड की परीक्षा उत्तीर्ण हो. 12वीं कक्षा की परीक्षा देने वाले छात्र भी इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.

नेशनल डिफेंस एकेडमिक की वायु सेना और नौसेना विंग तथा भारतीय नौसेना अकादमी में 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए-

मान्यता प्राप्त बोर्ड से भौतिकी, रसायन विज्ञान और गणित में 10+2 या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण की हो. 12वीं की परीक्षा देने वाले स्टूडेंट भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं.

UPSC NDA and NA (I) 2025: आयु सीमा

यूपीएससी एनडीए, एनए 1 के लिए केवल अविवाहित महिला और पुरुष आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई 2006 और 1 जुलाई 2009 के बीच होना चाहिए.

Govt Job: अब 46 साल की उम्र में पा सकेंगे सरकारी नौकरी, सरकार ने किया बड़ा ऐलान 

UPSC NDA and NA (I) 2025: आवेदन शुल्क

यूपीएससी एनडीए, एनए 1 2025 के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. जो उम्मीदवार एससी/एसटी, महिला या जेसीओ, एनसीओ या ओआर कैटेगरी से हैं, उन्हें आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.

AAI Recruitment 2024: ग्रेजुएट/डिप्लोमा अप्रेंटिस भर्ती, 31 दिसंबर से पहले करें आवेदन, पोस्टिंग नई दिल्ली में

UPSC NDA and NA (I) 2025: चयन प्रक्रिया

यूपीएससी एनडीए, एनए (I) के लिए उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और एसएसबी टेस्ट/इंटरव्यू के माध्यम से करेगा. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. परीक्षा 13 अप्रैल 2025 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com