UPSC Recruitment 2024 Notification for Various Posts: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) नई भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. आयोग ने कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर्स (ग्रेड ‘बी') पद के लिए स्किल्ड और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. यूपीएससी ने I, II, III और VIII की विभिन्न कैटेगरी में कंबाइंड सेक्शन ऑफिसर्स (ग्रेड ‘बी') लिमिटेड डिपार्टमेंटल कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन (LDCE) के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 दिसंबर 2024 है.
UPSC Recruitment 2024: रिक्तियां
केंद्रीय सचिवालय सेवा के श्रेणी I अनुभाग अधिकारी ग्रेड
भारतीय विदेश सेवा, शाखा ‘बी' के सामान्य संवर्ग के श्रेणी II अनुभाग अधिकारी ग्रेड
रेलवे बोर्ड सचिवालय सेवा के श्रेणी III अनुभाग अधिकारी ग्रेड
खुफिया ब्यूरो के श्रेणी VIII अनुभाग अधिकारी ग्रेड
सशस्त्र सेना मुख्यालय सिविल सेवा में श्रेणी X अनुभाग अधिकारी
UPSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरूः 13 नवंबर 2024 से
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 3 दिसंबर 2024 तक
BPSC 70th CCE प्रीलिम्स परीक्षा 2024, 13 और 14 दिसंबर को, एडमिट कार्ड के लिए Direct Link
UPSC Recruitment 2024: चयन प्रक्रिया
संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2024 के लिए चयन की पद्धति लिखित परीक्षा पर आधारित होगी। विभिन्न श्रेणियों के तहत उम्मीदवारों का अंतिम चयन कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर तय किया जाएगा और परिणाम घोषित किए जाएंगे.
UPSC Recruitment 2024: कहां होंगी लिखित परीक्षा
यूपीएससी भर्ती 2024 के लिए लिखित परीक्षा भारत के विभिन्न स्थानों जैसे चेन्नई, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और नागपुर में आयोजित की जाएगी. इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के ई-एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने की तिथि से पहले यूपीएससी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे. आयोग द्वारा कोई भी कागजी एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. बिना ई-एडमिट कार्ड के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं मिलेगी.
UPSC Recruitment 2024: आवेदन प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर जाकर इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. नए यूजर को आधिकारिक वेबसाइट पर ‘वन टाइम रजिस्ट्रेशन' करके आवेदन फॉर्म भरना होगा. संघ लोक सेवा आयोग भर्ती 2024 की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार ऑनलाइन भरे गए फॉर्म की मुद्रित प्रति अपने संबंधित मंत्रालय/विभाग को जमा करनी होगी. उम्मीदवारों को आवेदन के साथ मांगे गए दस्तावेज भी संलग्न करके संबंधित कैडर नियंत्रण प्राधिकरण (सीसीए) को नीचे दिए गए पते पर निर्धारित तिथि तक या उससे पहले भेज देंगे.
यहां भेजे आवेदन फॉर्म
सीसीए आवेदन पत्र अवर सचिव (ई-VI), संघ लोक सेवा आयोग, धौलपुर हाउस, शाहजहां रोड, नई दिल्ली-110069 को भेजेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं