Sarkari Naukri: JSSC Recruitment 2024: झारखंड में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है. नए साल पर झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने कुल 3024 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. जेएसएसएससी ने दो प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एक नोटिफिकेशन झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 और दूसरा नोटिफिकेशन झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए है. झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए राज्य में मेडिकल कर्मी के 2,532 पदों को भरा जाएगा. वहीं झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से 492 पदों को.
JSSC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए फॉर्म 23 जनवरी से भरने शुरू होंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 22 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं. परीक्षा शुल्क का भुगतान 26 फरवरी तक कर सकेंगे. वहीं फोटो और सिग्नेचर 28 फरवरी तक अपलोड किए जा सकेंगे.
झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 16 जनवरी से 15 फरवरी 2024 तक भरे जाएंगे. परीक्षा शुल्क का भुगतान 17 फरवरी तक करना होगा जबकि फोटो और हस्ताक्षर 19 फरवरी तक अपलोड किए जा सकेंगे.
NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन
JSSC Recruitment 2024: रिक्तियों का विवरण
झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के माध्यम से नियमित फार्मासिस्ट के 560 पद, प्रयोगशाला प्रावैधिकी के 636, एक्सरे तकनीशियन के 116, परिचारिका श्रेणी ए के 1173, बैकलॉग फार्मासिस्ट के 25 और प्रयोगशाला प्रावैधिकी के 22 पद शामिल हैं.
झारखंड तकनीकी/ विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के जरिए सहायक अनुसंधान पदाधिकारी एवं समकक्ष के 08 पद, पौधा संरक्षण निरीक्षक एवं समकक्ष के 26, अनुमंडल उद्यान पदाधिकारी एवं समकक्ष के 14, सांख्यिकी सहायक एवं समकक्ष के 28, प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं समकक्ष के 308, निरीक्षक, विधिक माप विज्ञान के 28, भूतात्विक विश्लेषक के 30, सहायक अधीक्षक एवं समकक्ष के 46, पर्यवेक्षक एवं समकक्ष के 4 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.
JSSC Recruitment 2024: कैसा होगा चयन
झारखंड कर्मचारी चयन आयोग मेडिकल कर्मियों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा लेगा. यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में केवल एक चरण में होगी. लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एंक अंक मिलेंगे. हालांकि गलत उत्तर देने पर अंक नहीं काटे जाएंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं