UP Police SI Recruitment 2023: लोकसभा चुनाव के आते ही उत्तर प्रदेश में नौकरियां की बहार आ गई है. राज्य सरकार एक के बाद एक सरकारी नौकरियां निकाली रही है. योगी सरकार ने पिछले ही हफ्ते यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक सिपाही भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सिपाही भर्ती के बाद अब यूपी पुलिस में एसआई और एएसआई भर्ती का नोटिफिकेशन (UP police SI ASI Vacancy 2023) जारी कर दिया गया है. यूपी पुलिस ने एसआई यानी सब इंस्पेक्टर के कुल 921 पदों पर भर्तिया निकाली हैं. उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (लिपिक) और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स) के पदों पर सीधी भर्ती-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.
UP Police SI Recruitment 2023: इस डेट से आवेदन शुरू
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक अभी एक्टिव नहीं किया गया है. उम्मीदवार यूपी पुलिस एसआई, एएसआई भर्ती के लिए 7 जनवरी 2024 से आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 28 जनवरी 2024 तक भरे जाएंगे. आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदन में सुधार करने की अंतिम तारीख 30 जनवरी 2024 है.
UP Police SI Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण
सब-इंस्पेक्टर (गोपनीय): 268 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (क्लर्क): 268 पद
असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ऑफ पुलिस (अकाउंट्स): 268 पद
UP Police SI Recruitment 2023: उम्र सीमा और शैक्षणिक योग्यता
उत्तर प्रदेश में एसआई और एएसआई पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम 28 साल होनी चाहिए. लिपिक पद के लिए बैचलर डिग्री के साथ कंप्यूटर और टाइपिंग की जानकारी होना जरूरी है. वहीं अकाउंट्स के लिए बीकॉम के साथ कंप्यूटर की जानकारी हो.
AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 110 पद, डिटेल जानें
UP Police SI Recruitment 2023: चयन प्रक्रिया
यूपी पुलिस SI और ASI भर्ती लिखित परीक्षा के आधार पर की जाएगी. लिखित परीक्षा 400 अंकों की होगी, जिसमें कुल 200 प्रश्न पूछे जाएंगे. इन 200 प्रश्नों को हल करने के लिए उम्मीदवारों को ढाई घंटे का समय मिलेगा.
UP Police SI Recruitment 2023: आवेदन शुल्क
सभी उम्र के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन मोड में यूपीपीबीपीबी की साइट से डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए करना होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं