विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2024

UPSC NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, डिटेल यहां

NDA 2024 Application Form: 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए भारतीय सेना में ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका है. यूपीएससी ने एनडीए के लिए फॉर्म निकाले हैं. इसके लिए अविवाहित महिला या पुरुष उम्मीदवार की आवेदन कर सकते हैं.

UPSC NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, 12वीं पास के लिए सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का मौका, डिटेल यहां
NDA 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
नई दिल्ली:

UPSC NDA 2024 Application Form: नेशनल डिफेंस एकेडमिक यानी एनडीए की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने एनडीए के लिए फॉर्म निकाल दिए हैं. अगर आप भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास हैं और यूपीएससी एनडीए एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना में ऑफिसर बनने का यह एक सुनहरा मौका है. यूपीएससी ने इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिए हैं. नोटिफिकेशन के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरे जा रहे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से एनडीए परीक्षा के आवेदन कर सकते हैं. 

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन

यूपीएससी एनडीए भर्ती के तहत कुल 400 पद भरे जाएंगे. उम्मीदवार एनडीए एप्लीकेशन फॉर्म 9 जनवरी 2024 तक भर सकते हैं. यूपीएससी ने 2 जनवरी, 2025 से शुरू होने वाले 153वें पाठ्यक्रम और 115वें भारतीय नौसेना अकादमी पाठ्यक्रम (आईएनएसी) के लिए एनडीए की सेना, नौसेना और वायु सेना विंग में प्रवेश के लिए निकाली है.

UPSC NDA Recruitment 2024 नोटिफिकेशन

UPSC NDA के लिए अप्लाई करने का लिंक

UPSC NDA 2024: जरूरी शैक्षणिक योग्यता 

आर्मी विंग के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या स्कूल शिक्षा बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास होना जरूरी है. वहीं भारतीय नौसेना अकादमी की वायु सेना और नौसेना विंग 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए: उम्मीदवार का फिजिक्स,  केमिस्ट्री और मैथ विषय के साथ 12वीं पास होना चाहिए. 

UPSC NDA 2024: एनडीए के लिए उम्र सीमा

यूपीएससी एनडीए परीक्षा के लिए केवल अविवाहित पुरुष या महिला उम्मीदवार आवेदन ही कर सकते हैं. उम्मीदवार का जन्म 2 जुलाई से पहले और 1 जुलाई 2026 के बाद का नहीं होना चाहिए. 

UPSC NDA 2024: सिलेक्शन प्रोसेस

इसमें उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और एसएसबी इंटरव्यू के जरिए होगा. 

UP Police Bharti 2023: यूपी पुलिस में निकली SI पदों पर बंपर भर्ती, 921 पदों के लिए आवेदन इस तारीख से होंगे शुरू

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com