विज्ञापन
This Article is From Dec 29, 2023

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन  

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर 31 दिसंबर (रात 11.59 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं.

NTPC Recruitment 2023: एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए इस तारीख तक करें आवेदन  
एनटीपीसी ने निकाली भर्ती, 114 पदों के लिए
नई दिल्ली:

NTPC Recruitment 2023: नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) ने 100 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. एनटीपीसी ने माइनिंग ओवरमैन, मैग्जीन इंचार्ज, मैकेनिकल सुपरवाइजर और इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर  सहित अन्य पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से ऑनलाइन मांगे हैं. एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बेहद नजदीक है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर 31 दिसंबर (रात 11.59 बजे तक) तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती अभियान का लक्ष्य एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड में 114 रिक्तियों को भरना है.

बिहार सरकार ने हाल ही में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा दिया है, जानिए कौन होते हैं नियोजित शिक्षक और राज्यकर्मी होने का लाभ

NTPC Recruitment 2023: रिक्तियों का विवरण

  • माइनिंग ओवरमैन - 52 पद

  • मैग्जीन इंचार्ज - 7 पद

  • मैकेनिकल सुपरवाइजर - 21 पद

  • इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर - 13 पद

  • वोकेशनल ट्रेनिंग इंस्ट्रक्टर - 3 पद

  • जूनियर माइन सर्वेयर - 11 पद

  • माइनिंग सरदार - 7 पद

NTPC Recruitment 2023: शैक्षणिक योग्यता 

किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से फुल टाइम रेगुलर डिप्लोमा माइनिंग/मैकेनिकल/प्रोडक्शन इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग/माइनिंग/इलेक्ट्रिकल/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/माइन सर्वे/माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा/माइनिंग सरदार में सर्टिफिकेट होना चाहिए. 

HSSC CET 2023: हरियाणा ग्रुप सी सीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, शेड्यूल के मुताबिक 30 और 31 दिसंबर को परीक्षा

NTPC Recruitment 2023: उम्र सीमा

31 दिसंबर, 2023 को ऊपरी आयु सीमा 30 वर्ष है. आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट लागू है.

AAI Recruitment 2023: एयरपोर्ट अथॉरिटी ने निकाली भर्ती, असिस्टेंट के 110 पद, डिटेल जानें

एनटीपीसी भर्ती 2023 के लिए कैसे करें अप्लाई | How to apply for NTPC Recruitment 2023

  • सबसे आधिकारिक वेबसाइट careers.ntpc.co.in पर जाएं.

  • होमपेज पर,  ‘NTPC Mining Limited- Recruitment of experienced persons in coal mining. Applications start date 12.12.2023' लिंक पर क्लिक करें. 

  • अब 'अप्लाई' लिंक पर क्लिक करें.

  • अब खुद को रजिसट्र्ड करें. 

  • इसके बाद जेनेरेट लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से ऑनलाइन आवेदन भरें. 

  • पद चुनें और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें. 

  • इसके बाद शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें.

  • अंत में सबमिट फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: