विज्ञापन
This Article is From Apr 15, 2020

UPSC Exams: यूपीएससी ने स्‍थगित परीक्षाओं और इंटरव्‍यू पर दी ये जानकरी

UPSC: लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई 2020 को खत्म होगा और इसके बाद ही 2019 के बचे हुए सिविल सेवा पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

UPSC Exams: यूपीएससी ने स्‍थगित परीक्षाओं और इंटरव्‍यू पर दी ये जानकरी
3 मई के बाद ही परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों का किया जाएगा ऐलान.
नई दिल्ली:

संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) ने स्थगित की गई सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों के ऐलान को लेकर एक सूचना जारी है. इस सूचना में कहा गया है कि स्थगित परीक्षाओं और इंटरव्यू की नई तारीखों का ऐलान 3 मई 2020 के बाद ही किया जाएगा. यह फैसला बुधवार को हुई बैठक में लिया गया है. 

आयोग ने कोरोनावायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर, समय-समय पर बैठक करने और सभी परीक्षाओं और इंटरव्यू के लिए एक तारीख पर आने की स्थिति का आकलन करने का निर्णय लिया था, जिसके लिए उम्मीदवारों और सलाहकारों को देश के सभी हिस्सों से यात्रा करने की आवश्यकता होती है.

लॉकडाउन का दूसरा चरण 3 मई 2020 को खत्म होगा और इसके बाद ही 2019 के बचे हुए सिविल सेवा पर्सनैलिटी टेस्ट की तारीखों का ऐलान किया जाएगा.

आयोग ने लॉकडाउन से पहले सिविल सेवा 2020 (प्रारंभिक) (Civil Services 2020 Prelim), इंजीनियरिंग सेवा (मुख्य) (Engineering Services Main) और भूवैज्ञानिक सेवा (मुख्य) (Geologist Services Main) परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा की थी. अब इन परीक्षाओं में यदि किसी भी तरह का बदलाव किया जाता है तो आयोग इसकी जानकारी अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर देगा. 

आयोग ने पहले ही संयुक्त चिकित्सा सेवा परीक्षा (Combined Medical Services Examination), भारतीय आर्थिक सेवा और भारतीय सांख्यिकीय सेवा परीक्षा 2020 (Indian Statistical Service Examination 2020) को स्थगित करने के लिए नोटिस जारी कर दिया है.

सीएपीएफ परीक्षा 2020 के लिए परीक्षा की तारीख की सूचना यूपीएससी (UPSC) द्वारा वेबसाइट पर दी जाएगी. नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA I) की परीक्षा को अगले नोटिस तक के लिए टाल दिया गया है. आयोग 10 जून, 2020 को एनडीए II (NDA II) परीक्षा को लेकर कुछ भी बदलाव करता है तो इसकी जानकारी भी आयोज की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी.

गौरतलब है कि, यूपीएससी के अध्यक्ष और सभी सदस्यों ने अप्रैल 2020 से एक वर्ष की अवधि के लिए आयोग से उनके द्वारा प्राप्त मूल वेतन का 30% स्वैच्छिक रूप से दान देने का फैसला किया है. इसके अलावा, सभी अधिकारियों और कर्मचारियों के सदस्यों ने स्वेच्छा से एक दिन के वेतन का भी योगदान दिया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
AAI Recruitment 2024: एयरपोर्ट ऑथोरिटी ने जूनियर कंसल्टेंट पद पर निकाली भर्ती, 50000 प्रति माह होगी सैलरी
UPSC Exams: यूपीएससी ने स्‍थगित परीक्षाओं और इंटरव्‍यू पर दी ये जानकरी
BPSC शिक्षक भर्ती का तीसरा चरण, पेपर लीक के बाद रद्द हुई परीक्षा, हो सकती है इस तारीख तक
Next Article
BPSC शिक्षक भर्ती का तीसरा चरण, पेपर लीक के बाद रद्द हुई परीक्षा, हो सकती है इस तारीख तक
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;