विज्ञापन

UPSC Mains Exam 2024: 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच होने वाली यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड

UPSC Mains Exam 2024: सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी होंगे. उम्मीदवार यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं. 

UPSC Mains Exam 2024: 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच होने वाली यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
UPSC Mains Exam 2024: 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच होने वाली यूपीएससी मेन्स परीक्षा के लिए कब जारी होंगे एडमिट कार्ड
नई दिल्ली:

UPSC Mains Admit Card 2024: देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक यूपीएससी सिविल सेवा मेंस परीक्षा 2025 का आयोजन अगले माह किया जाना है. सिविल सेवा मुख्य परीक्षा 20 सितंबर से 29 सितंबर के बीच आयोजित की जाएगी, जिसके लिए आयोग एडमिट कार्ड जल्द ही जारी करेगा. एडमिट कार्ड को लेकर आयोग की ओर से कोई आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन उम्मीद है कि यूपीएससी सीएसई मेंस एडमिट कार्ड के 15 सितंबर से पहले-पहले जारी किए जाएंगे. मुख्य परीक्षा में कुल 14, 627 उम्मीदवार भाग लेंगे.    

मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षकों की जाएगी नौकरी,  नियुक्ति निरस्त करने का निर्देश जारी

एडमिट कार्ड जारी होने के बाद यूपीएससी मेन्स 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा. आपको बता दें कि इस परीक्षा में केवल वे ही उम्मीदवार भाग ले सकते हैं जिन्होंने सीएसई प्रीलिम्स क्रैक की है. 

HPSC Recruitment 2024: असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 2424 पदों के लिए इस तारीख तक करें अप्लाई

यूपीएससी मेन्स परीक्षा अगले महीने होगी. यूपीएससी मेन्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो सत्र में होगी. पहले शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक होगी. इस भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 1056 रिक्तियों को भरा जाना है.

BPSC 70th Notification: बीपीएससी 70वीं भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर में होगा जारी, अक्टूबर तक भरे जाएंगे फॉर्म

यूपीएससी मेन्स एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to Download UPSC Mains Admit Card 2024)

  • सबसे पहले उम्मीदवार यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. 

  • होमपेज पर यूपीएससी मेंस एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें. 

  • इसके बाद मांगी गए क्रेडेंशियल को दर्ज करें और सबमिट करें. 

  • नई विंडो में एडमिट कार्ड खुल जाएगा. 

  • अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और उसका एक प्रिंट निकाल लें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com