विज्ञापन
This Article is From Aug 09, 2020

कश्मीर में डॉक्टर की कोरोना से मौत, चार महीने से कर रहे थे संक्रमितों का इलाज

अधिकारियों ने बताया कि मीर पिछले चार महीनों से कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे थे और इस प्रक्रिया में वह वायरस से संक्रमित हो गये थे.

कश्मीर में डॉक्टर की कोरोना से मौत, चार महीने से कर रहे थे संक्रमितों का इलाज
उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था
श्रीनगर:

कश्मीर में कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात एक वरिष्ठ चिकित्सक के इस वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के बाद रविवार को यहां एक अस्पताल में उनकी मौत हो गई. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि डॉ. मोहम्मद अशरफ मीर की यहां सौरा स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल में रविवार सुबह मौत हो गई. वह दक्षिण कश्मीर के पंपोर इलाके के निवासी थे. अधिकारियों ने बताया कि मीर पिछले चार महीनों से कोविड-19 मरीजों का इलाज कर रहे थे और इस प्रक्रिया में वह वायरस से संक्रमित हो गये थे.

उनकी कोविड-19 जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. उन्हें निमोनिया भी था. बाद में उन्हें आईसीयू में रखा गया लेकिन आज सुबह उनकी मौत हो गई. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के नव नियुक्त उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने एक शोक संदेश में चिकित्सक के परिवार के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की. एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख जी ए मीर ने भी चिकित्सक की मौत पर गहरा शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्होंने मरीजों की सेवा करते हुए अपना बलिदान दे दिया. पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने कहा कि मीर एक नायक थे और उनकी मौत से पार्टी बहुत दुखी है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com