मैच के दौरान विराट से हुई एक गलती, और लग गया 12 लाख रुपए का जुर्माना

मैच के दौरान विराट से हुई एक गलती, और लग गया 12 लाख रुपए का जुर्माना

विराट कोहली (फाइल फोटो)

पुणे:

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कोहली और एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के दम पर बेंगलुरु ने पुणे को 13 रन से हराया।

क्या है आईपीएल का आधिकारिक बयान?
आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है, चूंकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में उनकी टीम की धीमी ओवरगति थी। इसमें कहा गया कि चूंकि यह धीमी ओवरगति के मामले में आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनका पहला अपराध था, तो 12 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com