विज्ञापन
This Article is From Apr 23, 2016

मैच के दौरान विराट से हुई एक गलती, और लग गया 12 लाख रुपए का जुर्माना

मैच के दौरान विराट से हुई एक गलती, और लग गया 12 लाख रुपए का जुर्माना
विराट कोहली (फाइल फोटो)
पुणे: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान धीमी ओवरगति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है। कोहली और एबी डिविलियर्स के अर्धशतकों के दम पर बेंगलुरु ने पुणे को 13 रन से हराया।

क्या है आईपीएल का आधिकारिक बयान?
आईपीएल के एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली पर जुर्माना लगाया है, चूंकि राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ मैच में उनकी टीम की धीमी ओवरगति थी। इसमें कहा गया कि चूंकि यह धीमी ओवरगति के मामले में आईपीएल की आचार संहिता के तहत उनका पहला अपराध था, तो 12 लाख रुपए जुर्माना लगाया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
विराट कोहली, जुर्माना, आईपीएल9, Virat Kohli, Fine, IPL9
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com