
सुरेश रैना ने कहा है कि धोनी को पुणे की कप्तानी से हटाए जाने से वे निराश थे (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए धोनी की कप्तानी में खेल चुके हैं रैना
अब आईपीएल में गुजरात लायंस टीम के कप्तान हैं
कहा-धोनी का हर जगह सम्मान किया जाना चाहिए
रैना ने पीटीआई को साक्षात्कार में कहा, ‘मैं निराश था. उन्होंने (धोनी ने ) देश के लिए और आईपीएल टीमों के लिये इतना अच्छा काम किया है. उनका हर जगह सम्मान किया जाना चाहिए. यह केवल मेरे कहने की बात नहीं है बल्कि पूरी दुनिया यही कहती है. ’धोनी का आईपीएल-10 में बल्लेबाजी प्रदर्शन कोई खास नहीं रहा है. अभी तक वे 87 के स्ट्राइक रेट से पांच मैचों में महज 61 रन जुटाए हैं जिससे चारों ओर से उनकी आलोचना हो रही है.
रैना ने कहा, ‘भारतीय टीम और चेन्नई सुपरकिंग्स में उनके साथ ड्रेसिंग रूम साझा करने के बाद आप जान जाते हो कि मुश्किल दौर में क्या होता है. उनका (धोनी का) बतौर खिलाड़ी सम्मान किया जाना चाहिए. किसी भी पेशे में, भले ही यह खिलाड़ी का हो या पत्रकार का, आपका सम्मान किया जाना चाहिए. हर खिलाड़ी, चाहे उसका कैरियर कितना भी कम समय तक चला हो, सम्मान हासिल करना चाहता है.’ यह पूछने पर कि क्या इससे धोनी प्रभावित हो रहे हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे नहीं लगता. उम्मीद करता हूं कि वह दो-तीन मैचों में बेहतर करेंगे. हमने अभी पांच ही मैच खेले हैं. कुछ समय बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी. उन्हें बल्लेबाजी क्रम में ऊपर बल्लेबाजी करनी चाहिए और लंबे समय तक खेलना चाहिए. वह विश्व स्तर के ‘फिनिशर’हैं. ’ (भाषा से इनपुट)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं