
Meet the Supernovas - @vedakmurthy08 & @EllysePerry
— IndianPremierLeague (@IPL) May 22, 2018
What has Perry been doing in India & has she managed to pick up on some Hindi? Veda Krishnamurthy finds outhttps://t.co/irrXTGtKaU #IPLWomen #Supernovas #Trailblazers pic.twitter.com/4fRzoRe5YM
यह भी पढ़े: IPL 2018: इस 'खास अंदाज' में सलमान खान व जैकलीन फर्नांडीज आईपीएल फिनाले में बिखेरेंगे जलवा
सुपरनोवास और ट्रेलब्लेजर्स के बीच खेला जा रहा यह एक अनूठा महिला टी-20 चैलेंज मैच महिला आईपीएल लीग की शुरुआत के लिए एक कोशिश के रूप में देखा जा रहा है. इसके लिए दुनिया भर की चुनिंदा खिलाड़ियों को मिलाकर बीसीसीआई ने दो टीमें तैयार कीं. हालांकि, मुकाबले का पर्याप्त रूप से प्रचार न करने के लिए क्रिकेटप्रेमी प्रसारक और बीसीसीआई की आलोचना कर रहे हैं. बहरहाल इकलौते महिला मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार रहीं:
We are ready for Women's T20 Challenge! Are you? #IPLWomen @SouthernStars @ECB_cricket @WHITE_FERNS pic.twitter.com/V3sMP9jgOc
— IndianPremierLeague (@IPL) May 21, 2018
आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), एलीसा हीले (विकेटकीपर), सूजी बेत्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमीमाह रोड्रिगेज, डेनियल हेजल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डेलन हेमलता
VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी.
आईपीएल सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल वैट, मिताली राज, मेग लानिंग, सोफी डेविने, एलीसे पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वास्त्राकार, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं