विज्ञापन
This Article is From May 22, 2018

IPL 2018, SNOVA vs TBZER: सुपरनोवास ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया

इकलौते महिला मुकाबले के जरिए बीसीसीआई भारत में महिला आईपीएल की संभावनाएं तलाश रहा है.अब इस मैच से उसे क्या प्रतिक्रिया मिली, यह तो बाद में ही पता चलेगा

IPL 2018, SNOVA vs TBZER: सुपरनोवास ने ट्रेलब्लेजर्स को 3 विकेट से हराया
ट्रेलब्लेजर्स की बल्लेबाज पारी के दौरान
  • ट्रेडब्लेजर्स-20 में 6 पर 129 रन,सुजी बेट्स 32, जेमिमाह रॉड्रिगुएस 24
  • सुपरनोवास- 20 में 7 पर 130 रन, डैनियले वाट 24, मिताली 22, हरमनप्रीत 21
  • रोमांचक रहा महिला प्रदर्शनी मैच
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इकलौते महिला प्रदर्शनी मुकबले में सुपरनोवास ने ट्रेलब्लजर्स को तीन विकेट से हरा दिया. सुपरनोवास द्वारा न्योता दिए जाने के बाद ट्रेलब्लेजर्स ने पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 129 रन बनाए. उसकी तरफ से सूजी बेट्स ने 32 और जेमिमाह रोड्रिगुएस ने 25 रन बनाए. जवाब में सुपरनोवास ने 20वें ओवर की आखिरी गेंद पर जीत 130 का टारगेट हासिल कर लिया. विजेता टीम के लिए डैनियले वाट ने सबसे ज्यादा 24 और भारत की मिताली राज ने 22 रन का योगदान दिया. 
  

आईपीएल ट्रेलब्लेजर्स: स्मृति मंधाना (कप्तान), एलीसा हीले (विकेटकीपर), सूजी बेत्स, दीप्ति शर्मा, बेथ मूनी, जेमीमाह रोड्रिगेज, डेनियल हेजल, शिखा पांडे, ली ताहुहु, झूलन गोस्वामी, एकता बिष्ट, पूनम यादव, डेलन हेमलता

VIDEO: विराट कोहली ने कुछ ही दिन पहले एनडीटीवी से बात की थी. 
आईपीएल सुपरनोवास: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), डेनियल वैट, मिताली राज, मेग लानिंग, सोफी डेविने, एलीसे पैरी, वेदा कृष्णमूर्ति, मोना मेशराम, पूजा वास्त्राकार, मेगन स्कट, राजेश्वरी गायकवाड, अनुजा पाटिल, तानिया भाटिया (विकेटकीपर) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com