श्रेयस गोपाल
नई दिल्ली:
क्या कहने श्रेयस गोपाल के! अकेले बूते बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को ठन-ठन करके रख दिया (मैच रिपोर्ट)! निश्चित ही श्रेयस गोपाल अपने इस प्रदर्शन से सेलेक्टरों ही नहीं बल्कि प्रशंसकों की निगाहों में भी बहुत ज्यादा चढ़ गए हैं. हां वह बात अलग है कि गुजरे घरेलू सेशन में शानदार प्रदर्शन करने के बावजूद भी उन्हें हाल ही में इंग्लैंड दौरे के लिए घोषित दो भारत ए में से एक भी टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन शनिवार को गोपाल ने दिखा दिया वह लंबी रेस के घोड़े हैं. और आने वाले दिनों मे उनके बारे में बहुत किस्से-कहानियां छपने जा रही हैं.
गुजरे रणजी ट्रॉफी सेशन में 24 साल के श्रेयस गोपाल कर्नाटक टीम के लिए किए गए प्रदर्शन से सुर्खियों में आए. उन्होंने 7 मैचों में 76.60 के औसत से 383 रन बनाए. 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 7 मैचों में 23 विकेट चटकाए. शायद गोपाल का यही प्रदर्शन उन्हें राजस्थान रॉयल्स में जगह दिला गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान MS धोनी ने हासिल की यह उपलब्धि
राजस्थान के लिए आईपीएल में खेले 10 मैचों में श्रेयस बल्ले से तो कुछ ज्यादा धमाल नहीं कर सके, लेकिन अपनी टीम के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज जरूर बन गए. करीब 11 करोड़ रुपये में बिके अपनी टीम के जयदेव उनादकट से सिर्फ एक ही विकेट कम है श्रेयस का. और शनिवार को श्रेयस ने बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ दिखाया कि उनके भीतर कितनी ज्यादा संभावनाएं हैं. चटकाए चार विकेट के साथ ही गोपाल इस साल खास क्लब में भी शामिल हो गए.
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
प्रदर्शन नाम बनाम साल
5/14 अंकित राजपूत एसआरएच 2018
4/13 ए. चंडीला पीडब्ल्यूआई 2012
4/14 एस अरविंद पंजाब 2011
4/15 रजत भाटिया डीसी 2009
4/16 श्रेयस गोपाल आरसीबी 2018
Bugsy, @ShreyasGopal19 bowling the 7th over.#RRvRCB #JazbaJeetKa #HallaBol #VIVOIPL pic.twitter.com/w4vBsHz35V
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2018
गुजरे रणजी ट्रॉफी सेशन में 24 साल के श्रेयस गोपाल कर्नाटक टीम के लिए किए गए प्रदर्शन से सुर्खियों में आए. उन्होंने 7 मैचों में 76.60 के औसत से 383 रन बनाए. 1 शतक और 2 अर्धशतक के साथ. वहीं गेंदबाजी में उन्होंने 7 मैचों में 23 विकेट चटकाए. शायद गोपाल का यही प्रदर्शन उन्हें राजस्थान रॉयल्स में जगह दिला गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2018: दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच के दौरान MS धोनी ने हासिल की यह उपलब्धि
राजस्थान के लिए आईपीएल में खेले 10 मैचों में श्रेयस बल्ले से तो कुछ ज्यादा धमाल नहीं कर सके, लेकिन अपनी टीम के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज जरूर बन गए. करीब 11 करोड़ रुपये में बिके अपनी टीम के जयदेव उनादकट से सिर्फ एक ही विकेट कम है श्रेयस का. और शनिवार को श्रेयस ने बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ दिखाया कि उनके भीतर कितनी ज्यादा संभावनाएं हैं. चटकाए चार विकेट के साथ ही गोपाल इस साल खास क्लब में भी शामिल हो गए.
श्रेयस गोपाल इस साल अनकैप्ड (देश के लिए न खेलने वाले) खिलाड़ियों में सिर्फ दूसरे ऐसे खिलाड़ी रहे, जिन्होंने 4 विकेट चटकाए. उनसे पहले अंकित राजपूत ने 14 रन देकर हैदराबाद के खिलाफ 5 विकेट लिए थे. चलिए आप आईपीएल के इतिहास में अनकैप्ट खिलाड़ियों के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर भी नजर दौड़ा लीजिए.Magnificent win for us! #RRvRCB #JazbaJeetKa #HallaBol #VIVOIPL pic.twitter.com/KQlUrjwl7C
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 19, 2018
VIDEO: कुछ दिन पहले ही विराट कोहली ने एनडीटीवी से खास बात की थी.
प्रदर्शन नाम बनाम साल
5/14 अंकित राजपूत एसआरएच 2018
4/13 ए. चंडीला पीडब्ल्यूआई 2012
4/14 एस अरविंद पंजाब 2011
4/15 रजत भाटिया डीसी 2009
4/16 श्रेयस गोपाल आरसीबी 2018
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं