विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2018

Ipl 2018: अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान का जवाब दे पाएंगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज?

राजस्थान रॉयल्स को ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के रूप में लगा झटका सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर के रूप में हुए नुकसान से कहीं ज्याादा बड़ा है

Ipl 2018: अफगानी लेग स्पिनर राशिद खान का जवाब दे पाएंगे राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज?
राजस्थान को संजू सैमसन को इस सत्र में बहुत ज्यादा उम्मीदें हैं
नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में आज दोनों ही बड़े झटकों की मारी टीमें आमने-सामने होंगी. अगर इस बात को भी छोड़ दें कि प्रतिबंध लगने के बाद राजस्थान रॉयल्स दो साल बाद टूर्नामेंट में वापसी कर रही है, तो यह तो साफ है कि उसे ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ के रूप में लगा झटका सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर के रूप में लगे झटके से कहीं ज्याादा बड़ा है. साफ है कि अजिंक्य रहाणे की राह में हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन के मुकाबले कहीं ज्यादा कांटे हैं.  यह सही है कि दो साल का ही प्रतिबंध झेलने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले ही मैच में कहीं से यह साबित नहीं होने दिया कि वह झटका खाने के बाद टूर्नामेंट में लौटे हैं, लेकिन राजस्थान और चेन्नई की क्षमता में बहुत ज्यादा अंतर है. राजस्थान रॉयल्स के लिए सकारात्मक बात यह है कि अजिंक्य रहाणे भारतीय होने के नाते इस टीम के खिलाड़ियों से ज्यादा घुले-मिले हैं, तो वहीं बेन स्टोक्स ने पिछले दिनों अभ्यास मैच में लंबे समय तक बल्लेबाजी की. इससे उन्हें अच्छा महसूस करना चाहिए, लेकिन इस टीम को अफगानिस्तान के लेग स्पिनर और आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक राशिद खान का जवाब तलाशना होगा.
 
यह भी पढ़ें : Ipl 2018: युवा अफगानी ऑफ स्पिनर मुजीब उर रहमान ने पहले ही मैच में किया 'डबल धमाका'!

राशिद खान ने हाल ही में वनडे में सबसे तेज 100 विकेट लेने का कारनामा किया था. और अब जबकि भारतीय या आईपीएल के खिलाड़ियों ने राशिद का न के बराबर ही सामाना किया है, तो इस लेग स्पिनर से 'ज्यादा जादू' की उम्मीद की जा सकती है. वैसे गेंदबाजी हमेशा से ही सनराइजर्स हैदराबाद की ताकत रही है. और इस सत्र में यह और भी ज्यादा मजबूत दिखाई पड़ रही है. राजस्थानी बल्लेबाज इसका कैसे तोड़ निकालते हैं, यह देखने वाली बात होगी. चलिए जान लीजिए आज दोनों संभावित एकादश क्या हो सकती हैं:-
  सनराइजर्स हैदराबाद: 1. एलेक्स हेल्स 2. शिखर धवन 3. केन विलियमसन (कप्तान), 4. मनीष पांडे 5. शाकिब-अल-हसन 6. दीपक हूडा 7. ऋद्धिमान साहा 8. राशिद खान 9. भुवनेश्वर कुमार 10. सिद्धार्थ कौल 11. संदीप शर्मा
 
VIDEO: पंजाब के कप्तान आर. अश्विन ने कुछ दिन पहले ही एनडीटीवी से बात की थी.
राजस्थान रॉयल्स: 1. अजिंक्य रहाणे (कप्तान), 2. राहुल त्रिपाठी 3. संजू सैमसन (विकेटकीपर), 4. हेनरिच क्लासेन 5. बेन स्टोक्स 6. जोस बटलर 7. स्टुअर्ट बिन्नी 8. अंकित शर्मा/के गॉथम 9. जोफ्रा आर्चर 10. धवन कुलकर्णी 11. जयदेव उनादकट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com