रामदेव और अमित शाह ने अहमदाबाद में किया था योग
अहमदाबाद:
अमित शाह ने योग करके अपने शरीर का वजन तो घटा लिया है, लेकिन राजनीतिक वजन बढ़ा लिया है, जिससे कई लोगों को तनाव हो गया है. यह राजनीतिक टिप्पणी योग गुरू रामदेव ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर की. इस मौके पर लगभग तीन लाख लोगों ने जीएमडीसी मैदान में एकसाथ योगाभ्यास किया.
दो आसनों के बीच रामदेव ने कहा, अमित भाई ने हाल के समय में काफी वजन कम किया है. उन्होंने पिछले 2 सालों में योग के जरिए 20 किलो वजन कम कर लिया है. रामदेव ने कहा कि दूसरी ओर उनका राजनीतिक वजन काफी बढ़ा है. इससे कई लोगों को तनाव हुआ होगा. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे लोग अपना तनाव कम करने के लिए योग करें.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में योग किया. इस दौरान वहां बारिश भी हो रही थी. बारिश के बीच हजारों लोगों के साथ पीएम मोदी ने योग किया. इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाइक भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने यहां कहा कि स्वस्थ मन और शरीर के लिए योग जरूरी है. योग दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
दो आसनों के बीच रामदेव ने कहा, अमित भाई ने हाल के समय में काफी वजन कम किया है. उन्होंने पिछले 2 सालों में योग के जरिए 20 किलो वजन कम कर लिया है. रामदेव ने कहा कि दूसरी ओर उनका राजनीतिक वजन काफी बढ़ा है. इससे कई लोगों को तनाव हुआ होगा. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे लोग अपना तनाव कम करने के लिए योग करें.
गौरतलब है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लखनऊ में योग किया. इस दौरान वहां बारिश भी हो रही थी. बारिश के बीच हजारों लोगों के साथ पीएम मोदी ने योग किया. इस मौके पर उनके साथ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल रामनाइक भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने यहां कहा कि स्वस्थ मन और शरीर के लिए योग जरूरी है. योग दुनिया को जोड़ने का काम कर रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं