विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2016

पीएचडी, एमफिल पूरा करने के लिए छात्राओं को अधिक समय मिलेगा : स्मृति ईरानी

पीएचडी, एमफिल पूरा करने के लिए छात्राओं को अधिक समय मिलेगा : स्मृति ईरानी
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि महिलाओं और अलग तौर पर सक्षम विद्यार्थियों को एमफिल एवं पीएचडी पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिलेगा, ताकि शैक्षणिक क्षेत्र में उनके प्रवेश को बढ़ावा मिल सके।

देश के संस्थानों की रैंकिंग जारी करने के कार्यक्रम में स्मृति ने कहा कि उच्च शिक्षा में बड़ी संख्या में महिलाएं दाखिला लेती हैं, लेकिन वे बड़ी संख्या में कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शिक्षक के तौर पर नहीं दिखतीं।

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय ने यूजीसी से आग्रह किया है कि वह नियमों में ढील दे ताकि महिलाओं को एमफिल एवं पीएचडी 'अति सक्रियता' से पूरी करने का मौका मिल सकें। मंत्री ने कहा, 'एमफिल को लेकर हमने दो साल की अवधि को तीन साल के लिए कर दिया है तथा पीएचडी के लिए अवधि को छह की बजाय आठ साल करने की उम्मीद कर रहे हैं।'

स्मृति ने यह भी कहा कि छात्राओं को 240 दिनों का मातृत्व अवकाश भी मिलेगा तथा यह समय अध्ययन की पूरी अवधि से अलग होगा।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
स्मृति ईरानी, पीएचडी, एमफिल, शोध, रिसर्च स्कॉलर, Smriti Irani, PhD, M.Phil, Research Scholar
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com