
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: एकता कपूर का हिट शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी का प्रीमियर 2000 में हुआ था. हाल ही में एक रीबूट सीरीज़ के साथ वापसी कर रहा है. क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2 का पहला एपिसोड कल, 29 जुलाई, 2025 को प्रीमियर हुआ. रोनित रॉय ने 2000 से 2008 तक इस शो में मिहिर विरानी की भूमिका निभाई थी. उन्होंने ओजी मिहिर - अमर उपाध्याय की जगह ली थी. उन्होंने हाल ही में बताया कि 25 साल बाद क्योंकि...में वापसी पर उन्हें कितनी खुशी हुई.
रोनित रॉय फिलहाल अपने शो चक्रवर्ती सम्राट पृथ्वीराज चौहान में व्यस्त हैं. वह हाल ही में काजोल की फिल्म मां में भी नज़र आए थे.क्योंकि सास भी कभी बहू थी में 8 साल तक मिहिर विरानी का रोल निभाने वाले एक्टर ने शो के रीबूट सीरीज के साथ वापसी की खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जिसने सभी को चर्चा में ला दिया है.रोनित रॉय ने ईटाइम्स को बताया, "मुझे खुशी है कि उन्होंने 'क्योंकि' को वापस लाने का फैसला किया. दुर्भाग्य से, यह मेरे लिए कारगर नहीं रहा, लेकिन हां, 'क्योंकि' एक ऐसा शो है जो मेरे दिल के बहुत करीब है. मैंने अपने जीवन के आठ सालों तक 'क्योंकि' में काम किया है. और मैं 'क्योंकि' के कलाकारों, क्रू और निर्माताओं को शुभकामनाएं देता हूं. इसे देखने के लिए उत्सुक हूं."
रोनित रॉय ने टेलीविज़न पर एक लंबे समय तक चलने वाले शो का फिर से हिस्सा बनने पर भी अपने विचार शेयर किए. उन्होंने कहा, "इसलिए मुझे एक लंबा शो करने या लंबे समय तक टेलीविज़न पर बने रहने से कोई परहेज नहीं है. हालांकि, जैसा कि मैंने बताया, टेलीविज़न में अभी भी बहुत कुछ करना बाकी है. मुझे शुरुआत किए 25 साल हो गए हैं. दुनिया बदल गई है. टेलीविज़न से जुड़ी कुछ चीज़ों को ठीक करने की ज़रूरत है. ऐसा हो जाए, तो मैं शायद वापस आ जाऊंगा. तब तक, मैं जहां हूं, वहीं खुश हूं."
उन्होंने पिछले कुछ सालों में टेलीविज़न पर आए बदलावों के बारे में भी बात की. कहा, "मुझे सच में नहीं पता. यह मेरे लिए एक छोटा सा सफ़र रहा है, लेकिन मैं बस इतना कह सकता हूं कि मैंने 2000 में मुख्यधारा में टेलीविज़न पर काम शुरू किया था. और अब हम 2005 में हैं. अभी बहुत कुछ करना बाकी है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं