
क्रिकेट टीम आरसीबी के तेज गेंदबाज यश दयाल पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक उनपर आरोप है कि उन्होंने शादी का झांसा देकर महिला का मानसिक और शारीरिक शोषण किया है. महिला ने शिकायत की है कि शादी का झांसा देकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया गया है.
विवाद की पूरी कहानी
इंडियन प्रीमियर लीग में आरसीबी की ओर से खेलने वाले आरोपी यश दयाल पर गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक महिला ने शादी का झांसा देकर मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है. महिला ने दावा किया है कि वह पिछले 5 सालों से दयाल के साथ रिलेशनशिप में थी. महिला ने हाल ही में आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज की है, जो मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंची है.
आरोप है कि यशा दयाल ने शादी का झांसा देकर उसका मानसिक और शारीरिक शोषण किया और धोखा दिया. महिला ने ये भी आरोप लगाया है कि यश का कई लड़कियों के साथ संबंध है. उसने कहा कि जब उसने विरोध किया तो उसे मानसिक तनाव दिया गया.
इसके साथ ही महिला ने उच्च स्तर पर निष्पक्ष जांच की मांग शुरू कर दी है. इसके साथ ही गाजियाबाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है लेकिन अभी तक कोई केस दर्ज नहीं किया गया है. पुलिस इस मामले में तथ्यों को खंगाल रही है. पुलिस ने अभी तक इस पूरे मामले में मीडिया से किसी तरह की बात नहीं की है. यश के परिवार या क्रिकेट जगत से भी कोई बयान नहीं आया है.
इस मामले में यश परिवार के साथ प्रयागराज में रहते हैं. BCCI या RCB की ओर से भी इस विवाद पर कोई टिप्पणी नहीं हुई है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं