
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
यूजर का अकाउंट खत्म होने के बाद उसकी सूचना सर्वर पर नहीं रहती
याचिका में व्हाट्स एप की नई निजता नीति का विरोध किया गया
पीठ 23 सितंबर को इस मामले में अपना आदेश सुनाएगी
उसने यह सूचना मुख्य न्यायाधीश जी रोहिणी और न्यायमूर्ति संगीता ढींगरा सहगल की पीठ द्वारा पूछे गये इस सवाल के जवाब में दी कि क्या उपयोगकर्ता की सूचनाएं अकाउंट समाप्त होने के बाद बनी रहती हैं.
सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट के इस बयान का याचिकाकर्ताओं ने विरोध किया. याचिकाकर्ताओं ने व्हाट्सऐप की नई निजता नीति का विरोध किया था और कहा कि कंपनी के हलफनामे के अनुसार सूचना को लंबे समय तक बरकरार रखा जाता है.
याचिकाकर्ताओं और सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म की तरफ से दलीलें सुनने के बाद पीठ ने कहा कि वह 23 सितंबर को अपना आदेश सुनायेगी.
याचिकाकर्ता कर्मण्या सिंह सरीन एवं श्रेया सेठी की तरफ से पेश होते हुए वरिष्ठ वकील प्रतिभा एम सिंह ने अदालत को बताया कि जहां व्हाट्सऐप ने हलफनामे में दावा किया है कि वह संदेशों को नहीं रखता है. कंपनी ने अपना विरोध उसके इस कथन का विरोधाभासी है कि वह प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए संदेशों को लंबे समय तक रख सकती है.
व्हाट्सऐप ने 14 सितंबर को उस याचिका का विरोध किया था जिसमें आरोप लगाया गया था कि उसके उपयोगकर्ताओं की निजता को फेसबुक द्वारा घोषित की गई नई निजता नीति से खतरा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं