विज्ञापन
This Article is From Nov 29, 2013

तेजपाल ने मेरे साथ जो किया, वह कानूनी तौर पर रेप है : महिला पत्रकार

तेजपाल ने मेरे साथ जो किया, वह कानूनी तौर पर रेप है : महिला पत्रकार
तरुण तेजपाल की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

अपनी शिकायत को चुनाव पूर्व राजनीतिक साजिश का हिस्सा होने के आक्षेपों को खारिज करते हुए तहलका के संपादक तरुण तेजपाल द्वारा कथित यौन उत्पीड़न की शिकार महिला पत्रकार ने कहा है कि उसके साथ तेजपाल ने जो किया, वह दुष्कर्म की कानूनी परिभाषा के दायरे में आता है।

पुलिस की पूछताछ का सामना करने के लिए तेजपाल के गोवा रवाना होने से पहले अपने बयान में महिला पत्रकार ने कहा कि पिछले एक पखवाड़े से चारों ओर से मिल रहे समर्थन से उसका मनोबल बढ़ा है। दो पृष्ठ के बयान में उन्होंने कहा है, हालांकि, मैं काफी चिंतित और आक्षेपों से काफी आहत हूं कि मेरी शिकायत चुनाव पूर्व राजनीतिक साजिश का एक हिस्सा है।

ऐसे आक्षेपों को स्पष्ट तौर पर खारिज करते हुए उन्होंने कहा है कि तेजपाल ने जो किया, वह दुष्कर्म है। एक ओर जहां तेजपाल अपने धन-ऐश्वर्य, रसूख और विशेष लाभ को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं, वहीं मेरे लिए यह लड़ाई अपने सम्मान और अपने अधिकार के लिए है कि मेरा शरीर मेरा है और मेरे नियोक्ता का खिलौना नहीं है।

महिला पत्रकार ने कहा कि आरोप दर्ज कराकर मैंने न सिर्फ अपनी उस नौकरी को गंवाई, जिसे मैं पसंद करती थी, बल्कि बेहद जरूरी वित्तीय सुरक्षा और तनख्वाह को भी गंवा दिया। यही नहीं, मैंने अपने खिलाफ निजी और आपत्तिजनक हमलों को भी न्योता दे दिया।

महिला पत्रकार ने कहा कि इस सबसे दर्दनाक अनुभव का सबसे कठिन हिस्सा कुछ चीजों से जूझना है। मुझे नहीं पता कि क्या मैं अपने आपको अपने सहयोगियों, मित्रों, समर्थकों और आलोचकों की नजर में एक 'दुष्कर्म पीड़िता' के तौर पर देखने को तैयार हूं। महिला पत्रकार ने कहा, पीड़ित अपराध को श्रेणीबद्ध नहीं करता है... यह कानून करता है। और इस मामले में कानून स्पष्ट है... मिस्टर तेजपाल ने मेरे साथ जो किया, वह दुष्कर्म की कानूनी परिभाषा में आता है।

उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट तौर पर इस तरह के आरोपों को खारिज करती हूं और इन दलीलों को सामने रखती हूं... अपनी जिंदगी और अपने जिस्म पर अधिकार के लिए महिलाओं का संघर्ष निश्चित तौर पर राजनीतिक लड़ाई है... लेकिन महिलावादी राजनीति और उनकी चिंताएं हमारे राजनीतिक दलों की संकीर्ण सोच से व्यापक है।

उन्होंने कहा, इसलिए, मैं अपने राजनीतिक दलों से लिंग, शक्ति और हिंसा को लेकर एक महत्वपूर्ण परिचर्चा को अपने बारे में संवाद में बदलने के लोभ को त्यागने का आह्वान करती हूं। उन्होंने इन आरोपों से इनकार किया कि वह किसी की शह पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, इस तरह के आरोप कि मैं किसी की इशारों पर काम कर रही हूं, मनोबल तोड़ने वाला है। उन्होंने कहा, पिछले सप्ताह, बेहतर तरीके से जानने वाले टेलीविजन कमेंटेटरों ने मिस्टर तेजपाल द्वारा मेरा यौन उत्पीड़न किए जाने के वक्त और उसके बाद, मेरे इरादों और मेरे कदमों पर सवाल उठाया।

गोवा पुलिस द्वारा तेजपाल के खिलाफ दायर एफआईआर में रेप का आरोप लगाया गया है। तेजपाल का कहना है कि पूर्व में बीजेपी नेताओं के खिलाफ उनके द्वारा किए गए खुलासों के कारण गोवा की बीजेपी सरकार उनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है।

(इनपुट एजेंसियों से भी)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तरुण तेजपाल, तहलका, यौन उत्पीड़न, Tarun Tejpal, Tehelka, Sexual Assault
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com