विज्ञापन
1 year ago
नई दिल्ली:

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान हुआ. मतदान के दौरान कई इलाकों से हिंसा की खबरें भी आयीं. हालांकि, चुनाव शांतिपूर्वक हो सके, इसको लेकर केंद्रीय सुरक्षाबलों की कई कंपनियों को राज्य भर में तैनात किया गया था. पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है, इसलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं. ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार है.

Highlights : 

BJP सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि बंगाल के ग्राम पंचायत चुनाव में हिंसा का तांडव हो रहा है. अब तक 1 दर्ज़न से अधिक लोग मारे जा चुके हैं. ममता जी आप इस हिंसा के तांडव को कब रोकेंगी? भाजपा इस हिंसा की निंदा करती हैं. ममता जी आप बैलेट बॉक्स ले आईं. उन बैलेट बॉक्स को छीना, तालाब में फेंका, किसी में स्याही डाली जा रही है. ममता जी आपकी सरकार के लोकतांत्रिक प्रतिबद्धता की परीक्षा हो रही है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतंत्र की हत्या और एक (राज्य) चुनाव आयोग का किसी एक पार्टी के लिए काम करना लोकतंत्र के सख्त ख़िलाफ़ है. बंगाल में चुनाव घोषणा से लेकर नतीजे की घोषणा तक जितनी भी मृत्यु होंगी उन सभी मृत्यु की ज़िम्मेदारी चुनाव आयोग और वहां की सरकार की होगी.

हिंसा के लिए ममता बनर्जी ज़िम्मेदार- सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है, इसलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं. ममता बनर्जी हिंसा के लिए ज़िम्मेदार है.
पंचायत चुनाव: मतदान के दौरान अब तक 11 लोगों की मौत
पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान अभी तक कम से कम 11 लोग मारे गए हैं. मतदान से कुछ पहले ही राज्‍य में हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं, जो अभी तक जारी हैं.
राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर BJP का विरोध प्रदर्शन
राज्य भर में पंचायत चुनाव के लिए मतदान के दौरान हिंसा की घटनाओं के बीच, पश्चिम बंगाल भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता में राज्य चुनाव आयोग कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
दिनहाटा में मतपेटी में पानी फेंके जाने के बाद मतदान स्थगित
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के दौरान दिनहाटा के इंद्रेश्वर प्राथमिक विद्यालय में मतपेटी में पानी फेंके जाने के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया. इसके अलावा कई इलाकों में हिंसा और बैलेट बॉक्‍सों में आग लगाने की भी खबरें सामने आ रही हैं. 
बीएसएफ के आईजी पहुंचे चुनाव आयुक्त से मिलने
पंचायत चुनाव में जारी हिंसा के बीच कोलकाता में बीएसएफ आईजी एस.सी. बुडाकोटी चुनाव आयुक्त से मिलने के लिए पश्चिम बंगाल राज्य चुनाव आयोग पहुंचे.

यह मतदान नहीं बल्कि लूट है...: बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी
पश्चिम बंगाल में जारी पंचायत चुनाव के बीच विपक्ष के नेता और बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "यह चुनाव नहीं है, यह मौत है. पूरे राज्य में हिंसा की आग लगी हुई है. केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की गई है. सीसीटीवी काम नहीं कर रहे हैं. यह मतदान नहीं बल्कि लूट है...यह टीएमसी के गुंडों और पुलिस की मिलीभगत है और इसीलिए इतनी हत्याएं हो रही हैं."

पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान अब तक 9 की मौत
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदान के दौरान अभी तक कम से कम नौ लोग मारे गए हैं. मतदान से कुछ पहले ही राज्‍य में हिंसक झड़पें शुरू हो गई थीं, जो अभी तक जारी हैं. 
पंचायत चुनाव में हिंसा पर बोले राज्‍यपाल- चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से...
पंचायत चुनाव के बीच उत्तर 24 परगना में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "मैं सुबह से ही एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में घूम रहा हूं... लोगों ने मुझसे अनुरोध किया, रास्ते में मेरा काफिला रोका. उन्होंने मुझे अपने आसपास हो रही हत्याओं के बारे में बताया, गुंडों द्वारा मतदान करने से रोकने के बारे में बताया. इससे हम सभी को चिंता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र के लिए सबसे पवित्र दिन है. चुनाव गोलियों से नहीं, बल्कि मतपत्रों से होना चाहिए."
हम राज्‍य चुनाव आयुक्‍त को कोर्ट में देखेंगे : BJP विधायक
पंचायत चुनाव के बीच जारी हिंसा पर दक्षिण कूचबिहार के भाजपा विधायक निखिल रंजन डे ने कहा, "...हमारी पार्टी के कार्यकर्ता महादेव विश्वास, जो एक पोलिंग एजेंट थे, को टीएमसी के गुंडों ने सुबह-सुबह मार डाला... हम उन्हें उच्च न्यायालय में देखेंगे, हम राजीव सिन्हा (राज्य चुनाव आयुक्त) को नहीं छोड़ेंगे."

ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा - बीजेपी नेता का TMC पर तंज
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदान के बीच बीजेपी नेता राहुल सिन्हा ने कहा, "जब चुनाव आयोग और सरकार मिलकर यह निर्णय ले लेंगे कि सत्तारूढ़ टीएमसी चुनाव लूटेगी, तो अब जो हो रहा है वो होगा. केंद्रीय बल यहां आए, लेकिन उन्हें बूथों पर नहीं भेजा गया...चार लोग अब तक मारे गए हैं. एक तो टीएमसी के अंदर ही लड़ाई है. दूसरा टीएमसी, बीजेपी और अन्य पार्टियों पर हमला कर रही है. ये चुनाव के नाम पर एक तमाशा लगता है... हम इसे जनता का चुनाव नहीं कह सकते."
कूचबिहार के एक मतदान केंद्र पर हमला, BJP कार्यकर्ता की मौत
कूचबिहार के फलीमारी ग्राम पंचायत में एक मतदान केंद्र पर गुंडों के हमले में भाजपा उम्मीदवार के पोलिंग एजेंट माधव विश्वास की मौत हो गई. घायल होने के बाद उम्मीदवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, बूथ पर मतदान रोक दिया गया है. उम्मीदवार माया बर्मन ने बताया, "टीएमसी के गुंडों ने मेरे एजेंट पर बम फेंका और उसे मार डाला. उन्होंने मुझ पर भी हमला किया."
निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या...
उत्तर24 परगना जिले के पीरगाछा में एक निर्दलीय उम्मीदवार के बूथ एजेंट अब्दुल्ला की हत्या कर दी गई. ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की और आरोप लगाया कि टीएमसी उम्मीदवार मुन्ना बीबी के पति इसके पीछे हैं...
पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने भाजपा-कांग्रेस पर कसा तंज
पश्चिम बंगाल की मंत्री शशि पांजा ने कहा, "पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के शुरू होने से एक रात पहले चौंकाने वाली और दुखद घटनाएं सामने आई हैं. भाजपा, सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने एक साथ मिलकर केंद्रीय बलों की मांग की थी. तैनाती कहां है? केंद्रीय बल नागरिकों की सुरक्षा करने में क्यों विफल रहे हैं? टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है, दो को गोली मार दी गई है. जो लोग तैनाती की मांग कर रहे थे, कह रहे थे कि ये केंद्रीय बल शांति के संरक्षक हैं. अभिभावक विफल हो गए हैं , नागरिकों के अधिकारों की रक्षा करने में विफल रहा."
हमारे कार्यकर्ताओं पर हो रहा हमला - टीमएमसी
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव के बीच टीएमसी ने अपने कार्यकर्ताओं पर हो रहे हमलों को लेकर रोष प्रकट किया है. टीएमसी ने ट्वीट किया, ''रेजीनगर, तूफानगंज और खारग्राम में हमारे तीन पार्टी कार्यकर्ताओं की हत्या कर दी गई है और दो डोमकोल में गोली लगने से घायल हो गए हैं. पश्चिम बंगाल बीजेपी, पश्चिम बंगाल सीपीआई (एम) और पश्चिम बंगाल कांग्रेस केंद्रीय बलों की तैनाती पर जोर दे रहे हैं. जब केंद्रीय बलों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है, तब वे कहां होते हैं...?"

महम्मदपुर में मतदाताओं ने मतदान का किया बहिष्कार
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव | पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम ब्लॉक 1 के निवासियों का कहना है कि जब तक महम्मदपुर नंबर 2 क्षेत्र में बूथ संख्या 67 और 68 पर केंद्रीय बलों की तैनाती नहीं की जाती, वे चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं. एक मतदाता, गोविंद कहते हैं, "यहां कोई केंद्रीय बल नहीं है. टीएमसी द्वारा यहां बूथ कैप्चरिंग होती रहती है. वे मृतक के नाम पर भी फर्जी वोटिंग करते हैं. जब तक केंद्रीय बल यहां नहीं आते, हम यहां मतदान नहीं करने देंगे."
बारिश के बीच मतदान केंद्र पर उमड़े मतदाता
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव | बारिश के बीच दक्षिण 24 परगना जिले के बसंती में एक मतदान केंद्र पर कतार में खड़े मतदाता वोट डालने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने राज्यपाल को रोका
पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव | उत्तर 24 परगना के बासुदेबपुर में एक मतदान केंद्र पर जाते समय, राज्यपाल सीवी आनंद बोस को कुछ सीपीआई (एम) उम्मीदवारों ने रोक दिया और उन्होंने उनके साथ अपने विभिन्न मुद्दे साझा किए. राज्यपाल भी रुके और उनकी बात सुनी. 
कूचबिहार में मतदान केंद्र में तोड़फोड़, आगजनी
कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में मतदान केंद्र में तोड़फोड़ की गई और मतपत्रों में आग लगा दी गई. पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान आज सुबह 7 बजे शुरू हो गया.
बंगाल पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू
पश्चिम बंगाल: राज्य में एक चरण के पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com