विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2022

Weather Updates: दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश, वीकेंड पर गिरेगा तापमान; देख लें IMD का ताजा अनुमान

Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन के समय दिल्लीवासियों को गर्म से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है.

Weather Updates: दिल्ली में आज हो सकती है हल्की बारिश, वीकेंड पर गिरेगा तापमान; देख लें IMD का ताजा अनुमान
Weather Updates: दिल्ली-NCR में सप्ताहांत में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की कमी आएगी.
नई दिल्ली:

Weather Update: राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार की सुबह न्यूनतम तापमान 29.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है जो कि जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ये जानकारी दी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार दिन के समय दिल्लीवासियों को गर्म से थोड़ी राहत मिल सकती है. दिन के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की गई है. जबकि अधिकतम तापमान 43.8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

मौसम विभाग ने कहा कि सुबह साढ़े आठ बजे सापेक्षिक आर्द्रता 36 प्रतिशत रही. गर्म और शुष्क पश्चिमी हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत 2 जून से लू की चपेट में है. आईएमडी ने गुरुवार को कहा कि दिल्ली-एनसीआर और उत्तर पश्चिम भारत के अन्य हिस्सों में सप्ताहांत में अधिकतम तापमान में कुछ डिग्री की कमी आएगी, लेकिन 15 जून तक कोई बड़ी राहत मिलने की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें-  पुल पर लटके शख्स ने चलती ट्रेन से छीना यात्री का मोबाइल, देखिए हैरतअंगेज लूट का लाइव Video

सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह करीब नौ बजे खराब (255) श्रेणी में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 और 200 मध्यम, 201 और 300 खराब, 301 और 400 बहुत खराब, और 401 और 500 गंभीर माना जाता है.

तय गति से बढ़ रहा मानसून

गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को मानसून का इंतजार है. आईएमडी के वैज्ञानिक आर. के. जेनामणि ने बताया कि मानसून ने 29 मई को केरल तट पर दस्तक दी और 31 मई से सात जून के बीच दक्षिण एवं मध्य अरब सागर, पूरे केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में पहुंच गया था.

जेनामणि ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ मानसून में कोई विलंब नहीं है. अगले दो दिनों में इसके महाराष्ट्र पहुंचने की संभावना है और उसके बाद के दो दिनों में पूरे मुंबई में मानसून पहुंच जाएगा.'' जब जेनामणि से पूछा गया कि दिल्ली-एनसीआर और देश के पश्चिमोत्तर भारत तक क्या मानसून सामान्य तारीख तक पहुंच जाएगा तो उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.

पिछले साल आईएमडी ने पूर्वानुमान लगाया था कि दिल्ली तक मानूसन 27 जून की सामान्य तारीख से दो सप्ताह पहले ही पहुंच जाएगा, लेकिन यह 13 जुलाई को पहुंचा जो गत 19 साल में सबसे देरी से पहुंचने का रिकॉर्ड है.

VIDEO: राज्यसभा चुनाव : अनिल देशमुख और नवाब मलिक को नहीं मिली जमानत, नहीं दे पाएंगे वोट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com