विज्ञापन
This Article is From Mar 19, 2016

हमारा देश महान बनेगा, लेकिन हिटलर नहीं पैदा करेंगे : आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत

हमारा देश महान बनेगा, लेकिन हिटलर नहीं पैदा करेंगे : आरआरएस प्रमुख मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत की फाइल फोटो
पुणे: हिंदू राष्ट्रवाद को फासीवाद करार दिए जाने संबंधी आलोचना का परोक्ष रूप से जवाब देते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि भारत एक महान देश तो बनेगा ही बनेगा, लेकिन इस प्रक्रिया में कोई हिटलर नहीं पैदा होगा।

संत तुकाराम के जन्मस्थान डेहू में एक वैदिक स्कूल के उद्घाटन के मौके पर भागवत ने कहा, 'भारत विश्व के कुछ प्राचीन देशों में शामिल है और जब हम प्राचीन हैं तो शेष विश्व के लिए बड़े भाई की तरह हैं। आध्यात्मिकता की समृद्ध विरासत और महान संतों के मार्गदर्शन में हम विश्व नेता का दर्जा हासिल करेंगे।' उन्होंने कहा, 'भारत को एक बड़ा और महान देश बनना ही है। बहरहाल, बड़े बनने की इस प्रक्रिया में कोई हिटलर पैदा नहीं होगा।'

आरएसएस प्रमुख ने कहा, 'बुद्ध पैदा होंगे, शंकराचार्य पैदा होंगे और संत पैदा होंगे। हमारे पास सभी संसाधन हैं। हमें महानता हासिल करने के लिए जरूरत है तो केवल समर्पित लोगों और समाज की।'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिंदू राष्ट्रवाद, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, आरएसएस, मोहन भागवत, बीजेपी, हिटलर, Fascism, RSS, Mohan Bhagwat, Hitler
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com