विज्ञापन
This Article is From Aug 31, 2015

दक्षिण मणिपुर में हिंसा, मंत्री और दो विधायकों के घरों को लगाई गई आग

दक्षिण मणिपुर में हिंसा, मंत्री और दो विधायकों के घरों को लगाई गई आग
मणिपुर में हिंसा की तस्वीर
इम्फाल: दक्षिण मणिपुर के चुराचांदपुर में सोमवार की शाम भड़की हिंसा के बाद उग्र लोगों ने राज्य के एक मंत्री और दो विधायकों के घरों को आग के हवाले कर दिया। यह हिंसा इनर लाइन परमिट के मुद्दे पर हुई है।

बताया जा रहा है कि अभी भी हिंसा जारी है और पुलिस को लाठी चार्ज के साथ साथ आंसू गैस का प्रयोग करना पड़ा है।

कहा जा रहा है कि ये लोग विधानसभा में तीन बिलों के पास होने का विरोध कर रहे हैं। इनमें से एक बिल बाहरी लोगों को राज्य में प्रवेश को परमिट सिस्टम के माध्यम से नियंत्रित करने से जुड़ा है। इसी का ये लोग विरोध कर रहे हैं।

राज्य के स्वास्थ्य मंत्री के घर को लोगों ने आग लगा दी है और बताया यह भी जा रहा है कि लोग पुलिस और दमकल की गाड़ियों को मौके पर भी पहुंचने नहीं दे रहे हैं। इलाके के छह में से पांच विधायकों के घरों को भी आग लगा दी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मणिपुर, इम्फाल, चुराचांदपुर, हिंसा, इनर लाइन परमिट, Manipur, Imphal, Churachandpur, Inner Line Permit