विज्ञापन
This Article is From Jan 17, 2023

बेंगलुरु में दिनदहाड़े स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा, गिरफ्तार

घटनास्थल पर भीड़ जुटने के बाद स्कूटी चालक अपनी गलती मानने के बजाय, पीड़ित को ही घटना के लिए जिम्मेदार बताने लगा. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की उम्र 71 वर्ष है.

बेंगलुरु में दिनदहाड़े स्कूटी सवार ने बुजुर्ग को सड़क पर करीब एक किलोमीटर तक घसीटा, गिरफ्तार
बेंगलुरु:

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से एक रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें देखा जा सकता है कि बुजुर्ग एक स्कूटी के पीछे लटका हुआ है और स्कूटी चालक गाड़ी को बिना रोके भगाता जा रहा है. स्कूटी सवार ने लगभग 1 किलोमीटर तक उस शख्स को अपनी स्कूटी से सड़क पर घसीटा, उसके बाद एक ऑटो चालक ने उस स्कूटी वाले के आगे अपनी गाड़ी खड़ी कर उसे रोक दिया. लोगों की भीड़ जुटने के बाद स्कूटी चालक अपनी गलती मानने के बजाय, पीड़ित को ही घटना के लिए जिम्मेदार बताने लगा. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग की उम्र 71 वर्ष है.

जानकारी के अनुसार वीडियो मंगलवार दोपहर की है जब मगाडी रोड पर रॉन्ग साइड से आ रहे एक स्कूटी चालक ने एक टाटा सूमो में टक्कर मार दी, टक्कर मारने के बाद स्कूटी लेकर उसका चालक भागने लगा. टाटा सूमो का ड्राइवर स्कूटी सवार को रोकने के लिए स्कूटी को पीछे से पकड़ लिया लेकिन वो स्कूटी सवार भागता ही रहा. इस घटना में टाटा सूमो के ड्राइवर को हल्की चोट लगी है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना की जांच जारी है.

पीड़ित बुजुर्ग ने घटना के बाद कहा कि आरोपी को ऐसा नहीं करना चाहिए था, इतनी लापरवाही भरी ड्राइविंग अच्छी नहीं है, मैं बस इतना ही चाहता हूं कि आगे से वो ऐसा किसी के साथ ना करे. बताते चलें कि हाल ही में दिल्ली की सड़क पर एक स्कूटी सवार लड़की को कई किलोमीटर तक एक कार ने घसीटा था जिसके बाद इसके विरोध में कई जगह प्रदर्शन हुए थे और दिल्ली पुलिस पर सवाल उठने लगे थे.

ये भी पढ़ें- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com