विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2015

जयपुर भी जुड़ा मेट्रो नेटवर्क से, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया उद्घाटन

जयपुर भी जुड़ा मेट्रो नेटवर्क से, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने किया उद्घाटन
जयपुर: राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बुधवार को जयपुर मेट्रो का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने मानसरोवर मेट्रो स्टेशन से जयपुर मेट्रो को चांदपोल के लिए रवाना किया। दोनों स्टेशनों के बीच की दूरी 9.6 किलोमीटर है।

मुख्यमंत्री ने मंत्रीमंडल सदस्यों, अधिकारियों और समर्थकों के साथ मानसरोवर से चांदपोल तक और चांदपोल से सिविल लाईन्स मेट्रो में यात्रा का लुत्फ उठाया।

जयपुर मेट्रो के विधिवत उद्घाटन के बाद मेट्रो का नौ स्टेशनों मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्यामनगर, रामनगर, सिविल लाईन्स, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैम्प, और चांदपोल तक का व्यवसायिक संचालन शुरू हो गया।

राजे ने सिविल लाईन्स रेलवे स्टेशन पर कहा, ‘‘इसके बाद अब हम मेट्रो को अगले चरण से जोड़ने की कोशिश में लग जाएंगे।’’

इससे पूर्व राजे के मानसरोवर स्टेशन पहुंचने पर जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एनसी गोयल ने उन्हें मेट्रो संचालन संबंधी जानकारी दी।

जयपुर मेट्रो की पहली आधिकारिक यात्रा शुरू होने पर लोगों ने मेट्रो लाईन के आसपास की इमारतों से हाथ हिलाकर उसका स्वागत किया। पहले दिन मेट्रो की यात्रा करने के लिए टिकट खिड़कियों पर लोगों की लंबी लाइनें देखी गईं।

जयपुर मेट्रो द्वारा घोषित पहले तीन महीने की समय सारिणी के अनुसार जयपुर मेट्रो दस से पंद्रह मिनट के अतराल में सुबह पौने सात बजे से रात नौ बजे तक चलेगी। जयपुर मेट्रो के किराये को दो श्रेणियों में बांटा गया है। जयपुर मेट्रो के शुरू होने के पहले छह महीनों के लिए पूरे दिन आफ पीक किराया वसूला जाएगा। किराया वसूलने के लिए स्वचालित मशीने स्थापित की गई है।

जयपुर मेट्रो में सफर करने को प्रोत्साहन देने के लिए स्मार्ट कार्ड पर 15 प्रतिशत की छूट प्रदान दी जा रही है। एक दिन के लिए और तीन दिन के लिए दो तरह के पर्यटन कॉरिडोर की शुरुआत की गई है, जिससे कितनी भी बार जयपुर मेट्रो में सफर किया जा सकता है। जयपुर मेट्रो के पहले चरण को दो भागों ‘ए’ और ‘बी’ में बांटा गया है। चरण ‘ए’ में मानसरोवर से चांदपोल तक की लाइन का निर्माण होना था। इसपर आज संचालन शुरू हो गया है। चरण ‘बी’ के तहत चांदपोल से बड़ी चौपड़ तक मेट्रो लाइन का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

बहुत तेजी से पूरे हुए चरण ‘ए’ के निर्माण में करीब 2023 करोड़ रूपए की लागत आयी है।

जयपुर मेट्रो की सुरक्षा की जिम्मेदारी राजस्थान पुलिस की है। राजस्थान पुलिस के 7,89 कर्मी जयपुर मेट्रो इसके लिए तैनात किए गए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मेट्रो, जयपुर, राजस्थान, वसुंधरा राजे, जयपुर मेट्रो रेल, Vasundhara Raje, Jaipur Metro, Rajasthan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com