अमेरिका ने बांग्लादेश में धर्मनिरपेक्ष लेखकों एवं अल्पसंख्यकों के खिलाफ आईएसआईएस और अलकायदा के खूनी हमलों की श्रृंखला के मद्देनजर कहा है कि बांग्लादेश में हालात ‘‘बहुत जटिल’’ है और वहां ‘‘जमीनी स्तर पर’’ खतरा है।
टोनर ने कहा, हमारी मांग है कि जांच हो
बांग्लादेश में मानवाधिकार कार्यकर्ताओं की हत्या की घटनाओं के बारे में प्रश्न पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय के उपप्रवक्ता मार्क टोनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘जमीनी स्तर पर हालात बहुत जटिल हैं।’’ टोनर ने कहा, ‘‘हम जो मांग कर रहे हैं, वह यह है कि सरकार इन हमलों, इन बर्बर हमलों और इन बर्बर हत्याओं के मामले की जांच कराए जिससे अपराधियों को चिह्नित किया जा सके।’’
बांग्लादेश में हालिया महीनों में अल्पसंख्यकों, धर्मनिरपेक्ष ब्लॉगरों, बुद्धिजीवियों एवं विदेशियों पर सुनियोजित हमले हुए हैं। बांग्लादेश में गत सोमवार को यूएसएआईडी के एक कर्मी एवं समलैंकिग अधिकारों का समर्थन करने वाले कार्यकर्ता शुलहाज मन्नान की हत्या कर दी गई थी।
उन्होंने कहा, ‘‘इन हत्याओं की विभिन्न संगठनों ने जिम्मेदारी ली है। हमारे पास इन दावों में विश्वास नहीं करने का कोई कारण नहीं है लेकिन यह स्पष्ट है कि वहां जमीनी स्तर पर खतरा है।’’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं