उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया (Balia) विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुरेंद्र सिंह (Surendra Singh) ने यूपी में बढ़ती रेप (Rape) की घटनाओं का कारण लड़कियों का संस्कारित नहीं होना बताया है. उनका कहना है कि सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं. उन्होंने NDTV द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
बलिया के विधायक सुरेंद्र सिंह से सवाल था- कहा जाता है कि राम राज्य चल रहा है, लेकिन इस राम राज्य में भी रेप जैसी घटनाएं सामने आती हैं. इसका आखिर क्या कारण है? इस पर सिंह ने कहा कि ''मैं विधायक के साथ-साथ एक शिक्षक हूं. ये घटनाएं संस्कार से ही रुक सकती हैं, शासन और तलवार से रुकने वाली नहीं हैं.
विधायक ने कहा कि ''सभी पिता और माता का धर्म है कि अपनी जवान बेटी को संस्कारित वातावरण में रहने, चलने और एक शालीन व्यवहार प्रस्तुत करने का तरीका सिखाएं. यह सबका धर्म है, मेरा भी धर्म है, सरकार का भी धर्म है लेकिन परिवार का भी धर्म है. जहां सरकार का धर्म रक्षा करने का है वहीं परिवार का भी धर्म है कि बच्चों में संस्कार डाले. सरकार और संस्कार मिलकर देश को सुंदर रूप दे सकते हैं. दूसरा कोई सामने आने वाला नहीं है.''
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं