
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले की फाइल फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दलित शब्द पर प्रतिबंध से नाराज हैं केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले
बोले-पार्टी खटखटाएगी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
आइबी ने मीडियो को दलित शब्द के इस्तेमाल से बचने को कहा है
रामदास अठावले ने एएनआई से कहा-उनकी पार्टी सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के उन दिशा-निर्देशों को कोर्ट में चुनौती देगी, जिनमें दलित शब्द के इस्तेमाल से मीडिया को रोका गया है. अठावले के मुताबिक दलित शब्द के इस्तेमाल में कोई गड़बड़ी नहीं है.
Union Minister Ramdas Athawale on Wednesday said that his party would move the Supreme Court to challenge the Ministry of Information and Broadcast directive advising the media to refrain from using the word 'Dalit'
— ANI Digital (@ani_digital) September 6, 2018
Read @ANI Story | https://t.co/LMe6wxWtAo pic.twitter.com/Ffj8s2kl93
बता दें कि पंकज मेश्राम की ओर से दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने दलित शब्द के इस्तेमाल पर रोक लगाते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को पालन कराने का आदेश दिया था. याची ने मांग की थी कि चूंकि संविधान में यह शब्द नहीं है, इस नाते सरकारी दस्तावेजों और पत्रों से दलित शब्द को हटाने का आदेश जारी किया जाए. इससे पहले मध्य प्रदेश हाई कोर्ट भी दलित शब्द को लेकर कुछ ऐसी ही हिदायत दे चुका है.
वीडियो-रणनीति इंट्रो: फिर शुरू हुई जाति पर जंग
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं