आज शाम (शनिवार) दिल्ली में एनडीटीवी इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ईंधन की ऊंची कीमतों पर विपक्ष की आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि भारत दुनिया का एकमात्र देश है जहां दो साल की अवधि में ईंधन की कीमतें कम हुई हैं. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा है कहा कि कीमतों पर नियंत्रण के लिए मोदी सरकार प्रशंसा की पात्र है.
#NDTVIndianOfTheYear | NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी
— NDTV India (@ndtvindia) March 23, 2024
पूरी खबर:- https://t.co/abxX4R7O1T
🔗: https://t.co/LhrrgnClOj
🔗: https://t.co/eYMSgS6nJx pic.twitter.com/8Zc18LIlTu
उन्होंने कहा कि ईंधन की कीमतें ऐसे समय में घटी जब 80 करोड़ लोगों को एक दिन में तीन बार राशन उपलब्ध कराया जा रहा था, और अभी भी दिया जा रहा है, उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ईंधन की कीमत कम करने में सक्षम थे. हम दुनिया में एकमात्र देश हैं, जहां दो साल की अवधि में, ईंधन की कीमत वास्तव में कम हुई है,"
#NDTVIndianOfTheYear | NDTV इंडियन ऑफ द ईयर अवार्ड्स में केंद्रीय पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी
— NDTV India (@ndtvindia) March 23, 2024
पूरी खबर:- https://t.co/abxX4R7O1T
🔗: https://t.co/LhrrgnClOj
🔗: https://t.co/eYMSgS6nJx pic.twitter.com/xjTN8tLToy
रूस से ईंधन खरीदने पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर स्पष्ट किया है, उन्होंने कहा, "भारत की स्थिति बदल चुकी है. हमें जहां से भी खरीदना होगा हम ईंधन खरीदेंगे."
उन्होंने कहा कि भारत यूक्रेन युद्ध से पहले रूस से बहुत ही कम मात्रा में कच्चा तेल खरीदा था, अब ये मात्रा बढ़ गया. उन्होंने कहा, अगर हमें अच्छी कीमत मिलती है, तो हम रूस से कच्चा तेल खरीदना जारी रखेंगे. उन्होंने एनडीटीवी को बताया कि भारत को अन्य ऑफर भी मिल रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं