विज्ञापन
This Article is From Nov 13, 2022

VIDEO : ...जब खराब माइक पकड़ाए जाने पर गुस्साए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मंच पर मोड़ दिया माइक

माइक के पास पहुंचकर केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने बोलना चाहा तो माइक ने काम नहीं किया. हालांकि वहां दूसरे माइक की तुरंत व्यवस्था कर दी गई. लेकिन इसी बात गुस्सा निकालते हुए अश्विनी चौबे ने काफी डांट फटकार लगाते हुए वहां मौजूद शख्स को धक्का दे दिया.

VIDEO : ...जब खराब माइक पकड़ाए जाने पर गुस्साए केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, मंच पर मोड़ दिया माइक
मंत्री जी के गुस्से का वीडियो वायरल

बक्सर में श्री राम कर्मभूमि न्यास के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे तब भड़क गए, जब उनके माइक ने काम नहीं किया. अब उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. संतो द्वारा किये जा रहे प्रज्ञा परवाह का संचालन कर रहे जियर स्वामी द्वारा बोलने के लिए दो मिनट का समय दिया गया, जैसे ही माइक के पास पहुंचकर अश्विनी चौबे ने बोलना चाहा तो माइक ने काम नहीं किया. हालांकि वहां दूसरे माइक की तुरंत व्यवस्था कर दी गई. लेकिन इसी बात गुस्सा निकालते हुए अश्विनी चौबे ने काफी डांट फटकार लगाते हुए वहां मौजूद शख्स को धक्का दे दिया.

इसके साथ ही आवाज नही देने वाले माइक पर भी गुस्सा निकालते हुए झटके से मोड़ दिया. बक्सर में सनातन संस्कृति समागम जैसे ही अपनी समापन की ओर बढ़ रहा है वैसे वैसे लोगो की भीड़ बढ़ती गई. सुबह में 9 बजे से 12 बजे अन्नताचार्य जी के द्वारा भक्तों को भागवत का रसपान कराया जा रहा है तो वही 12 बजे से दोपहर तीन बजे तक प्रज्ञा परवाह का कार्यक्रम किया जा गया. इसी दौरान दोपहर 3 बजे शाम 6 बजे तक रामभद्राचार्य जी द्वारा राम कथा सुनाई जा रही थी. कोई भी कार्यक्रम कथा हो या सांस्कृतिक कार्यक्रम हो प्रारम्भ होने से पहले केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे का दो तीन मिनट का मौजूद लोगों के लिए संबोधन भाषण जरूर होता है.

दोपहर में प्रज्ञा प्रवाह के दौरान जब केंद्रीय मंत्री बोलने के लिए माइक के पास पहुंचे तो खराब माइक के कारण वो बिगड़ गए और उन्होंने अपना गुस्सा कथा की व्यवस्था बनाने वाले पर निकाल दिया. जिसका किसी ने वीडियो बना वायरल कर दिया. बक्सर-अहिल्या के उद्धार स्थली अहिरौली में हो रहे सनातन संस्कृति समागम पर देश की निगाहें टिक्की हुई है. 15 नवम्बर तक चलने वाले इस कार्यक्रम में 9 राज्य के मुख्यमंत्री के अलावे 5 राज्य के राज्यपाल, 2 राज्य के उपमुख्यमंत्री, के अलावे 14 नवम्बर को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होगा. जबकि 15 नवम्बर को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का भी आगमन होगा.

ये भी पढ़ें : रिटायरमेंट के बाद राज्यसभा सदस्य या राज्यपाल बनने के सवाल पर क्या बोले पूर्व CJI यूयू ललित

ये भी पढ़ें : बचपन में कई बार नहीं होता था घर में खाना, अब US में वैज्ञानिक बना महाराष्ट्र का आदिवासी लड़का

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com