पूरी दुनिया में 14 फरवरी यानी आज वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) मनाया जा रहा है. दुनिया भर में अलग-अलग तरीकों से लोग इस दिन को मनाते हैं और अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने की कोशिश करते हैं. सोशल मीडिया पर वैलेंटाइन डे को लेकर प्रतिक्रिया आ रही हैं. जब वैलेंटाइन डे के मौके पर एक सवाल पूछा गया तो कवि कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने खास अंदाज में इसका जवाब दिया.
वैलेंटाइन डे पर ट्विटर पर जब पूछा गया 'किताब या गुलाब'? तो कुमार विश्वास ने इसका दिलचस्प उत्तर दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "किताब में गुलाब." यही नहीं उन्होंने इसका एक डेमो भी दिया.
किताब में गुलाब ???????? #ValentinesDay https://t.co/nv7mm0BBtd
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 14, 2021
अइसे ???????? #valentinesday2021 https://t.co/9nJSEQKUpD pic.twitter.com/LjEmyRDKWR
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) February 14, 2021
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी देशवासियों को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "सभी दोस्तों और देशवासियों को हैप्पी वैलेंटाइन डे. आइए प्यार, दया और भाईचारे को नफरत, हिंसा और कुटता पर विजयी बनाएं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं